Naxal Encounter: नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में बुधवार की सुबह सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में अब तक 27 नक्सली ढेर हो गए। अबूझमाड़ के बोटेर में बुधवार की सुबह 10 बजे पुलिस नक्सलियों के बीच हुए इस मुठभेड़ में नक्सल संगठन महासचिव बसवु राजू उर्फ गगना भी मारा गया है। इसके साथ ही मुठभेड़ के दौरान नारायणपुर डीआरजी जवान खोटलु राम कोर्राम निवासी भटबेडा शहिद हो गए थे।
अबूझमाड़ के बोटेर में हुई मुठभेड़ में ढेर हुए नक्सलियों का शव नारायणपुर जिला मुख्यालय लाया गया। इसमें शहीद जवान सहित मृत नक्सलियों के शवों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से जिला मुख्यालय लाया गया। बस्तर के आईजी पी सुंदरराज और अन्य अधिकारी 21 मई को नारायणपुर के अबूझमाड़ के जंगल क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में डीआरएफ द्वारा मारे गए 27 नक्सलियों के शवों का निरीक्षण किया।