अंबिकापुर

CG News: होमवर्क न करने पर बच्चे को पेड़ से लटकाने वाले स्कूल की मान्यता रद्द, संचालक पर FIR दर्ज

CG News: सूरजपुर जिले के एक प्राइवेट स्कूल में केजी-2 के छात्र को होमवर्क पूरा नहीं करने पर शिक्षिका ने पेड़ से लटका दिया था।

less than 1 minute read
CG News: होमवर्क न करने पर बच्चे को पेड़ से लटकाने वाले स्कूल की मान्यता रद्द, संचालक पर FIR दर्ज(photo-AI)

CG News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के एक प्राइवेट स्कूल में केजी-2 के छात्र को होमवर्क पूरा नहीं करने पर शिक्षिका ने पेड़ से लटका दिया था। इसका वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हाईकोर्ट ने इसे जनहित याचिका मानते हुए संज्ञान में लिया। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद सूरजपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल की मान्यता रद्द कर दी है।

वहीं स्कूल संचालक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गई है। हैरत की बात यह है कि सजा देने वाली शिक्षिका खुद नाबालिग है। मामला सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नारायणपुर स्थित हंसवाहिनी विद्या मंदिर का है। 24 नवंबर को होमवर्क पूरा नहीं करने पर केजी-2 के एक छात्र को उसकी ही टी-शर्ट से स्कूल परिसर में पेड़ पर लटका दिया था।

CG News: होमवर्क नहीं करने पर छात्र को पेड़ से लटकाने का मामला

इसका वीडियो वायरल होने के बाद डीईओ अजय कुमार मिश्रा ने जांच के आदेश दिए थे। वहीं हाईकोर्ट ने भी जनहित याचिका मानते हुए मामले को संज्ञान में लिया था। चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा व जस्टिस बीडी गुरु की डिवीजन बेंच ने मामले की सुनवाई की। उन्होंने स्कूल शिक्षा सचिव से शपथ पत्र के साथ जवाब मांगा था। डीईओ ने स्कूल पर एक्शन लेते हुए 28 नवंबर को स्कूल की मान्यता रद्द कर दी।

स्कूल की मान्यता रद्द होने के बाद वहां अध्ययनरत केजी-1 से 8वीं कक्षा तक के छात्रों को दूसरे स्कूल में शिफ्ट किया जाएगा।मामले में स्कूल संचालक सुभाष शिवहरे के खिलाफ रामानुजनगर पुलिस ने धारा 127 (2) और किशोर न्याय बोर्ड की धारा 75, 82 के तहत अपराध दर्ज किया है। वहीं शिक्षिका की उम्र 18 वर्ष से कम है। 10वीं की अंकसूची में उसकी जन्मतिथि 2 दिसंबर 2007 दर्ज है।

Updated on:
29 Nov 2025 12:23 pm
Published on:
29 Nov 2025 10:08 am
Also Read
View All

अगली खबर