CG officers beaten: राजस्व निरीक्षक की रिपोर्ट पर पुलिस ने चारों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, जमीन नाप-जोख के दायरे में आने के शक में की मारपीट
अंबिकापुर. CG officers beaten: सूरजपुर जिले के झिलमिली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम समौली में शनिवार की दोपहर राजस्व निरीक्षक व ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से ग्रामीणों द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। दरअसल जमीन नापने पहुंचे आरआई व ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को देख पड़ोस के जमीन मालिकों को लगा कि उनकी जमीन भी नाप-जोख के दायरे में आ जाएगी। इसी बीच उन्होंने अधिकारियों पर हमला कर दिया। राजस्व निरीक्षक की रिपोर्ट पर पुलिस ने पिता व उसके 2 पुत्र समेत 4 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
झिलमिली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजस्व निरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद खलखो उम्र 35 वर्ष शनिवार की दोपहर लगभग 12.30 बजे ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सेवाराम खेड़े की जमीन की मौका जांच के लिए ग्राम समौली गए थे। यहां बगल में स्थित भूमि के स्वामियों को लगा कि उनकी जमीन भी नापजोख के दायरे में आ जाएगी।
इसके मद्देनजर वे राजस्व निरीक्षक व ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से विवाद करने लगे। विवाद के ही बीच आरोपियों ने आरआई व ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पर हमला कर उनसे मारपीट की, इससे उन्हें चोटें भी आईं।
मामले में राजस्व निरीक्षक की रिपोर्ट पर सूरजपुर जिले की झिलमिली पुलिस ने समौली निवासी आरोपी चित्रगुप्त, चंद्रगुप्त, अक्षय पिता चित्रगुप्त व नीरज पिता चित्रगुप्त के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 186, 332, 353 व 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।