
लखनपुर. CG brutal murder: मानसिक रूप से कमजोर युवक को एक बदमाश व नशेड़ी युवक शनिवार की सुबह बाइक पर बैठाकर डेम की ओर घूमाने ले गया। इसके बाद दोनों के बीच नशे की बात को लेकर विवाद हो गया। इसी बीच बदमाश ने डंडे से उसकी बेदम पिटाई शुरु कर दी। इसके बाद उसने अपने पास रखे चाकू से उसका गला रेत (CG brutal murder) दिया और फिर पेट में चाकू (Knife attack) घुसेड़ दिया। गले से काफी खून बह जाने व पेट से अंतडिय़ां निकल जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
लखनपुर के बाजारपारा निवासी मुकेश यादव पिता स्व. शंकर यादव 30 वर्ष मानसिक रूप से कमजोर था। उसे मोहल्ले का ही युवक नीरज साहू पिता स्व. विजय साहू 25 वर्ष शनिवार की सुबह अपनी पल्सर बाइक पर घूमाने के बहाने कुंवरपुर डेम की ओर ले गया। यहां नीरज ने बाइक से मुकेश को उतरने कहा।
जब वह नीचे उतरा तो बाइक में रखे डंडे को निकालकर उसने मुकेश की बेदम पिटाई शुरु कर दी। इसके बाद पास रखे चाकू (knife attack) से पहले उसका गला काटा, फिर पेट में भी घुसेड़ दिया। इससे पेट की अंतडिय़ां बाहर निकल गईं (CG brutal murder) और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर अस्पताल भिजवाया।
मृतक के परिजन की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में उसने नशे को लेकर विवाद के बाद हत्या (Murder) करने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे धारा 302 के तहत जेल भेज दिया गया।
आरोपी युवक बदमाश व नशेड़ी है। वह दो बार नशा मुक्ति केंद्र अंबिकापुर भी रह चुका है। बताया जा रहा है कि हत्या करने के बाद वह मोहल्ले में भी आतंक फैला रहा था।
वहीं मृतक के परिजन का कहना है कि मुकेश सीधा-सादा था, उसकी मानसिक स्थिति कमजोर थी। पिता की मौत के बाद मां ही उसकी देखभाल करती थी।
Updated on:
16 Jun 2024 07:34 am
Published on:
15 Jun 2024 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
