अंबिकापुर

CG politics: Video: टीएस के नेतृत्व में आगामी विस चुनाव लड़ने के महंत के बयान पर मंत्री नेताम ने कसा तंज, कहा- ये रणछोड़ दास हैं…

CG politics: प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही ये बातें, बोले- 5 साल तक तो इनको सपना दिखाते रहे, 5 साल और भ्रम में रहें बाबा

less than 1 minute read
Minister Netam in press conference

अंबिकापुर. अंबिकापुर नगर निगम चुनाव को लेकर मेयर के पक्ष में प्रचार-प्रसार के लिए मंगलवार को शहर के घड़ी चौक पर आयोजित आमसभा में विधानसभा (CG politics) में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत अंबिकापुर पहुंचे थे। यहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही थी। इस बात पर प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने तंज कसा है। उन्होंने टीएस सिंहदेव को रणछोड़ दास कहा है। उन्होंने कहा कि पंचायत मंत्री रहने के दौरान वे काम नहीं कर पाए तो विभाग से इस्तीफा दे दिया।

दरअसल कृषि मंत्री रामविचार नेताम की उपस्थिति में भाजपा (CG politics) ने आज नगरीय निकाय चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी किया। इसके बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में नेताम ने कहा कि टीएस सिंहदेव की बात पर आज कोई विश्वास नहीं करता है।

बाबा के नेतृत्व में विस चुनाव लड़ने की बात पर कहा कि टीएस बाबा इसी भ्रम में 5 साल और रहें। 5 साल तक तो उनको लॉलीपाप दिखाते रहे। कांग्रेस (CG politics) की यही रीति-नीति है।

CG politics: कार्यकर्ता 5 साल तक करते रह गए इंतजार

उनके कार्यकर्ता व पदाधिकारी 5 साल इंतजार करते रह गए कि अब सीएम (CG politics) बनेंगे। वे न इधर के रहे और न ही उधर के। अब फिर से बोला जा रहा है। मुझे लगता है कि टीएस बाबा इन बातों में अब नहीं आएंगे।

Updated on:
05 Feb 2025 05:36 pm
Published on:
05 Feb 2025 04:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर