अंबिकापुर

CG Rape case: महिला से बलात्कार के बाद बना लिया था वीडियो, वायरल कर दूंगा कहकर 8 माह बाद दोबारा किया रेप

CG Rape case: दूसरी बार बलात्कार की शिकार पीडि़ता ने हिम्मत कर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

less than 1 minute read
Demo pic

अंबिकापुर. एक युवक ने मार्च माह में घर में अकेली रही महिला (CG Rape case) को जान से मारने की धमकी देकर बलात्कार किया था। इस दौरान उसने अश्लील वीडियो भी बना लिया था। किसी को यह बात बताने पर वह इसे वायरल करने की धमकी देता था। डर से महिला ने किसी को कुछ नहीं बताया था। 17 दिसंबर को आरोपी ने फिर महिला से बलात्कार किया। इसके बाद महिला ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

आरोप के अनुसार पीडि़त महिला 5 मार्च 2024 को घर में अकेली थी। इस दौरान आरोपी दिनदहाड़े पीडि़ता के घर में घुस गया और जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ बलात्कार (CG Rape case) किया था। इस दौरान आरोपी ने घटना का वीडियो भी मोबाइल से बना लिया था। घटना के बारे में किसी को बताने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता था।

लोक लाज के डर से महिला ने न तो यह बात परिजनों को बताई और न ही थाने में शिकायत की थी। 17 दिसंबर की रात को भी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने पीडि़ता से बलात्कार (CG Rape case) किया था। इसके बाद महिला ने उसे सबक सिखाने की ठान ली।

CG Rape case: पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पीडि़ता ने मामले (CG Rape case) की रिपोर्ट संबंधित थाना में दर्ज कराई थी। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस न आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 376(2) ढ, 450, 506 बी, 384 के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

Published on:
22 Dec 2024 08:28 pm
Also Read
View All
Obscene dance in forest rest house: फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में अश्लील डांस, चौकीदार बोला- तात्कालीन रेंजर नेताओं को देते थे चाबी, डिप्टी रेंजर और महिला फॉरेस्टर सस्पेंड

Congress protest: कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव बोलीं- केन्द्र सरकार मनरेगा को समाप्त कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को कर रही तहस-नहस

Murder case: युवक की चाकू घोंपकर की थी हत्या, युवती समेत तीनों आरोपी गिरफ्तार, पीछा करते पहुंचा था मृतक

Car accident: तेज रफ्तार कार कई बार पलटी, घूमने निकले 2 युवकों की मौत, 2 युवतियां और 2 युवक गंभीर

Political news: मनरेगा नाम परिवर्तन पर पूर्व मंत्री बोले- काम की संवैधानिक गारंटी कर दी गई है कम, ये भी कहा

अगली खबर