अंबिकापुर

CG snake bite: जहरीले सांप के डसने से 2 सगी बहनों की मौत, जमीन पर सोने के दौरान हुई घटना

CG snake bite: सुबह नींद खुली तो दोनों करने लगीं उल्टियां, दोनों को अस्पताल में कराया गया था भर्ती, दो बेटियों की मौत से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल

2 min read

अंबिकापुर. CG snake bite: सूरजपुर जिले के चंदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम गोवर्धनपुर में सर्पदंश (CG snake bite) से दो सगी बहनों की मौत हो गई। दोनों 25 जून की रात जमीन पर सोयी हुई थीं। इसी दौरान किसी जहरीले सांप ने दोनों को डस लिया। तबियत बिगडऩे पर दोनों को सुबह वाड्रफनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां एक की मौत हो गई, जबकि दूसरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया, यहां पहुंचते तक उसकी भी मौत हो गई। 2 बेटियों की मौत से माता-पिता व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

चंदौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोवर्धनपुर निवासी संजना पिता मोती अगरिया उम्र 14 वर्ष 25 जून की रात को अपनी बहन सुमन के साथ घर में ही जमीन में बिस्तर लगाकर सोई थी।

इस दौरान देर रात किसी जहरीले सांप ने दोनों बहनों को डस लिया था। रात में उन्हें सांप के डसने (CG snake bite) का अहसास नहीं हुआ लेकिन सुबह जब उनकी नींद खुली तो दोनों उल्टियां करने लगीं।

दोनों की हालत एक साथ खराब होने पर परिजन ने उनके शरीर की जांच की ता ेसांप डसने के निशान मिले। इसके बाद दोनों को तत्काल वाड्रफनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान सुमन की मौत हो गई।

अंबिकापुर लाते रास्ते में ही मौत

इधर संजना की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। एंबुलेंस से उसे अंबिकापुर लाया गया, यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। संभवत: उसकी मौत रास्ते में ही हो गई थी। 2 सगी बहनों की मौत से परिजन सदमे में हैं।

Updated on:
27 Jun 2024 07:46 am
Published on:
26 Jun 2024 08:07 pm
Also Read
View All
Scorpio havoc: मार्केट में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का बिगड़ा बैलेंस, 50 मीटर तक घिसटता रहा, बाल-बाल बचे लोग, देखें Video

Good news: मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में पहली बार हुई रीनल बायोप्सी, किडनी उपचार में जुड़ी बड़ी उपलब्धि, अब नहीं जाना पड़ेगा बड़े शहर

Collector salute female SI: Video: कलेक्टर ने महिला थाना प्रभारी सुनीता भारद्वाज को किया सैल्यूट, ग्रामीण मारते रहे पत्थर लेकिन नहीं डिगा हौसला

Mother-child died: अस्पताल में डॉक्टर नहीं थे तो नर्स ने गर्भवती को कर दिया रेफर, एंबुलेंस में हुआ प्रसव, मां-बच्चे दोनों की मौत

Flyover in Ambikapur: डिप्टी सीएम साव बोले- अंबिकापुर को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने फ्लाईओवर का होगा निर्माण

अगली खबर