अंबिकापुर

CM in Ambikapur: अंबिकापुर पहुंचे सीएम विष्णुदेव, लखनपुर में वंदे मातरम् कार्यक्रम में की शिरकत, कही ये बातें…

CM in Ambikapur: अपने दो दिवसीय प्रवास पर सरगुजा पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय, एकल अभियान के वंदे मातरम् कार्यक्रम में हुए शामिल

2 min read
CM Vishnudev Say

अंबिकापुर. सीएम विष्णुदेव साय (CM in Ambikapur) आज से 2 दिवसीय सरगुजा प्रवास पर हैं। वे रायपुर से हेलीकॉप्टर से अंबिकापुर पहुंचे। यहां से वे लखनपुर के हाई स्कूल ग्राउंड में एकल अभियान द्वारा आयोजित वंदे मातरम् कार्यक्रम में शामिल हुए। वंदे मातरम् कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम को वे अंबिकापुर के महामाया मंदिर पहुंचे और माता के दर्शन किए। मंदिर से वे सर्किट हाउस पहुंचे। 26 जनवरी को सीएम पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे।

CM in Mahamaya mandir Ambikapur

सीएम (CM in Ambikapur) ने लखनपुर के हाई स्कूल मैदान में एकल अभियान के वंदे मातरम् कार्यक्रम शिरकत की। यहां वंदे मातरम् गीत का सस्वर गायन किया गया। इस दौरान सीएम ने एकल अभियान को इसके लिए बधाई दी।

उन्होंने वंदे मातरम् गान (CM in Ambikapur) सार्ध शती महोत्सव की सराहना करते हुए कहा कि एकल अभियान द्वारा छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाकों में करीब 3800 विद्यालयों का संचालन एकल अभियान के तहत किया जा रहा है।

CM in Lakhanpur

CM in Ambikapur: शिक्षा के साथ संस्कार भी

सीएम (CM in Ambikapur) ने कहा कि एकल अभियान द्वारा संचालित ये विद्यालय ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के लिए वरदान है। एकल अभियान शिक्षा के साथ संस्कार देने का भी काम करता है।

Minister, MLA and other people in Vande Matram programme

उन्होंने कहा कि आज से 150 साल पहले वंदे मातरम् गीत की रचना की गई थी, जिसकी सार्ध शती आज मनाई जा रही है। कार्यक्रम में एकल अभियान परिवार के सदस्यों के अलावा काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व लोग उपस्थित थे।

सीएम कल फहराएंगे ध्वज

सीएम (CM in Ambikapur) शनिवार की रातभर सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे। 26 जनवरी की सुबह वे पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे। सीएम का सुबह 8.50 बजे कार्यक्रम स्थल पर आगमन होगा।

9 बजे वे ध्वज फहराएंगे। कार्यक्रम समापन के बाद 11.50 बजे वे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। इसके बाद 12.40 बजे वे पुलिस लाइन ग्राउंड से हेलीकॉप्टर से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Published on:
25 Jan 2025 06:33 pm
Also Read
View All
Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

Raid in fake cigarette factory: Video: ब्रांडेड के नाम पर नकली सिगरेट बिक्री का भांडाफोड़, प्रशासन-पुलिस ने गोदाम में मारा छापा

Commits suicide: जिम से घर पहुंचे युवक ने लगाई फांसी, Video रिकॉर्ड कर बोला- ये तीनों मेरी मौत के जिम्मेदार

अगली खबर