अंबिकापुर

Collector on bike: बाइक पर अस्पताल पहुंचे कलेक्टर, लटका मिला ताला, बोले- यहां के BMO और RHO को सस्पेंड करो

Collector on bike: कलेक्टर ने खुद ड्राइव की बाइक, उप स्वास्थ्य केंद्र बंद देखकर भडक़ गए, सीएमएचओ से कहा कि दोनों को सस्पेंंड करने की कार्रवाई करें

2 min read

अंबिकापुर. Collector on bike: कलेक्टर विलास भोसकर बुधवार को औचक निरीक्षण पर निकले। उन्होंने उदयपुर के सुदूर गांव पेंडरखी, पहाड़ कोरजा, झिंगाझरिया, बकोई, मुंदराडांड़ और खुझी पहुंचकर प्राइमरी स्कूल, मिडिल स्कूल, आंगनबाडिय़ों व अस्पताल का निरीक्षण किया। बाइक पर ग्राम पेंडरखी पहुंचे कलेक्टर (Collector on bullet) ने वहां के उप स्वास्थ्य केंद्र में ताला लटका देखा तो भडक़ गए। उन्होंने तत्काल एक्शन लेते हुए मौके पर मौजूद सीएमएचओ से बीएमओ व आरएचओ को सस्पेंड करने कहा।


इधर ग्राम पेंडरखी में स्कूल के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने परिसर में स्वच्छता और अच्छे शिक्षण कार्य, मध्यान्ह भोजन की अच्छी गुणवत्ता को देखते हुए सराहना की और इसी तरह व्यवस्था बनाए रखे प्रेरित किया। मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता जांचने कलेक्टर ने स्वयं जमीन पर बैठकर भोजन भी किया।

इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा, जिला कार्यक्रम अधिकारी जेआर प्रधान, एपीओ शिक्षा विभाग रविशंकर पांडेय सहित खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बाइक चलाकर पहुंचे गांवों में

कलेक्टर दुर्गम रास्तों पर स्वयं बाइक चलाकर कलेक्टर पेंडरखी से पहाड़ कोरजा पहुंचे। यहां प्राथमिक शाला का निरीक्षण कर उन्होंने एकल शिक्षकीय होने की जानकारी संज्ञान में आने पर एक अतिरिक्त शिक्षक शाला में भेजने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए।

शिक्षकों व बच्चों की उपस्थिति देख की सराहना

कलेक्टर ने झिंगाझरिया, बकोई और मुंदराडांड के दूरस्थ गांव होने के बावजूद शालाओं में शिक्षकों और बच्चों की उपस्थिति के साथ पढ़ाई देख कलेक्टर ने शिक्षकों को निष्ठा और मेहनत की सराहना की। उन्होंने सीएसी सुनील कुमार यादव को आगामी 15 अगस्त को पुरस्कृत किए जाने के निर्देश दिए।

जताई कड़ी नाराजगी

औचक निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र पेंडरखी के बंद मिलने पर बेहद नाराजगी जताई गई। कलेक्टर ने इस लापरवाही पर बीएमओ और आरएचओ को निलंबित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने मौके पर मौजूद सीएमएचओ को निर्देशित किया।

Updated on:
10 Jul 2024 09:00 pm
Published on:
10 Jul 2024 08:36 pm
Also Read
View All
Road accident on NH: एनएच पर ढाबा कर्मचारी को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, फट गया सिर, हुई मौत

Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

Raid in fake cigarette factory: Video: ब्रांडेड के नाम पर नकली सिगरेट बिक्री का भांडाफोड़, प्रशासन-पुलिस ने गोदाम में मारा छापा

अगली खबर