अंबिकापुर

Congressmen in custody: Video: मैनपाट पुलिस ने पूर्व मंत्री अमरजीत भगत समेत कांग्रेसियों को लिया हिरासत में, सीएम से जा रहे थे मिलने

Congressmen in custody: मैनपाट में भाजपा के सांसद-विधायकों का चल रहा है प्रशिक्षण शिविर, रास्ते में ही कांग्रेसियों को मैनपाट पुलिस ने रोका, जमकर हुई नारेबाजी

2 min read
थाने में लाए गए पूर्व मंत्री समेत अन्य कांग्रेसी (Photo- Video grab)

अंबिकापुर। मैनपाट में भाजपा के सांसद-विधायक प्रशिक्षण का बुधवार को आखिरी दिन है। इसी बीच पूर्व मंत्री अमरजीत भगत अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ सीएम विष्णुदेव साय को ज्ञापन सौंपने जा रहे थे। इसी बीच मैनपाट की कमलेश्वरपुर पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक (Congressmen in custody) लिया। जब कांग्रेसी नारेबाजी करने लगे तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि किसानों को खाद-बीज की हो रही समस्या को लेकर पूर्व मंत्री ज्ञापन सौंपने प्रशिक्षण शिविर स्थल में जा रहे थे।

इस संबंध में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत (Congressmen in custody) ने कहा कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने सीएम को ज्ञापन देने का पूर्व से ही कार्यक्रम निर्धारित था। क्षेत्र में किसानों को खाद-बीज की समस्या हो रही है, ऐसे में वे खेती नहीं कर पा रहे हैं। मैनपाट में आलू व टाऊ की खेती होती है, यदि खाद समय पर नहीं मिलेगा तो कैसे खेती होगी?

Congressmen in Kamleshwarpur police station

इसी संबंध में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल सीएम ने मिलकर ज्ञापन सौंपने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने बीच में ही हमें रोक लिया और थाने (Congressmen in custody) लेकर आ गई। उन्होंने कहा कि सीएम व मंत्री जनप्रतिनिधि होते हैं, यदि उनके सामने हम समस्या नहीं रखने जाने या मिलने जाने से रोका जाता है तो यह तो प्रजातांत्रिक व्यवस्था के लिए उचित नहीं है।

Congressmen in custody: थाना परिसर में कांग्रेसियों ने की नारेबाजी

पुलिस जब पूर्व मंत्री समेत कांग्रेसियों को कमलेश्वरपुर थाना (Congressmen in custody) लेकर पहुंची तो कार्यकर्ताओं ने प्रशासन व पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरु कर दी। इस दौरान थाना परिसर में हंगामे की स्थिति बनी रही।

Updated on:
09 Jul 2025 03:38 pm
Published on:
09 Jul 2025 03:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर