अंबिकापुर

Congressmen protest: पूर्व सीएम के पुत्र चैतन्य बघेल को ईडी ने किया गिरफ्तार, कांग्रेसियों ने रैली निकालकर किया विरोध-प्रदर्शन

Congressmen protest: शहर के राजीव भवन से घड़ी चौक तक रैली निकालकर ईडी के खिलाफ की नारेबाजी

less than 1 minute read
Congressmen protest (Photo- Patrika)

अंबिकापुर. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की ईडी द्वारा गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा विरोध-प्रदर्शन (Congressmen protest) किया गया। इस दौरान कांग्रेसी ने राजीव भवन से घड़ी चौक तक रैली निकाली और ईडी के खिलाफ नारेबाजी की। 18 जुलाई को जन्मदिन के दिन ईडी ने चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया था। उनकी गिरफ्तारी पर भूपेश बघेल ने कहा कि वे विधानसभा में एक कंपनी द्वारा छत्तीसगढ़ के जंगलों की कटाई की बात उठाने जा रहे थे। उनकी आवाज रोकने के लिए यह कार्रवाई की गई।

ईडी की इस कार्रवाई के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूरे प्रदेश में विरोध-प्रदर्शन (Congressmen protest) का आह्वान किया था। इसी परिप्रेक्ष्य में सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदर्शन किया गया।

ये भी पढ़ें

Cruelty: क्रूरता की हद! पत्नी को बेरहमी से पीटा, चेहरा गर्म पानी में डूबाया, फिर चिमटी से दागा पूरा शरीर, पति, सास-ससुर गिरफ्तार

इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा कि ईडी की यह कारवाई एक खास कंपनी के इशारे पर हुई है। सरकार ने उसके व्यापार को बचाने के लिए उसके ईशारे पर यह कारवाई की है। लेकिन कांग्रेस सरकार के इस दमनात्मक कारवाई से न झुकेगी न ही रुकेगी। इस दमनकारी सरकार और कंपनी के खिलाफ अब कांग्रेस (Congressmen protest) अपने संघर्ष को और तेज करेगी।

Congressmen protest: प्रदर्शन में ये हुए शामिल

विरोध प्रदर्शन (Congressmen protest) में अजय अग्रवाल, डॉ अजय तिर्की, जेपी श्रीवास्तव, द्वितेन्द्र मिश्रा, हेमंत सिन्हा, रामविनय सिंह, जगन्नाथ कुशवाहा, नुरूल अमीन सिद्धकी, सत्येंद्र तिवारी, दुर्गेश गुप्ता, इरफान सिद्धकी, संजय विश्वकर्मा, राशिद अहमद अंसारी, संजीव मंदिलवार, लालचंद यादव, सुधांशु गुप्ता, हरभजन भामरा, अतुल तिवारी, शांतनु मुखर्जी, विनोद एक्का, अनूप मेहता, आशीष वर्मा, अशफाक अली सहित अन्य उपस्थित थे।

Published on:
19 Jul 2025 09:09 pm
Also Read
View All
Protest for road: Video: शहर की खराब सडक़ों को लेकर किया प्रदर्शन, कहा- महोत्सवों में खर्च की जा रही बड़ी राशि, कब मनेगा सडक़ महोत्सव?

Gamblers arrested: जंगल में दिनदहाड़े सजा रखी थी जुए की महफिल, पुलिस ने 17 जुआरियों को पकड़ा, 1.40 लाख जब्त

Obscene dance in forest rest house: फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में अश्लील डांस, चौकीदार बोला- तात्कालीन रेंजर नेताओं को देते थे चाबी, डिप्टी रेंजर और महिला फॉरेस्टर सस्पेंड

Congress protest: कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव बोलीं- केन्द्र सरकार मनरेगा को समाप्त कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को कर रही तहस-नहस

Murder case: युवक की चाकू घोंपकर की थी हत्या, युवती समेत तीनों आरोपी गिरफ्तार, पीछा करते पहुंचा था मृतक

अगली खबर