अंबिकापुर

Cyber fraud: व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर साथी शिक्षिका से 80 हजार की ठगी, भाई के दशगात्र में हुई थी शामिल

Cyber fraud: स्वामी आत्मानंद स्कूल की शिक्षिका हुई ठगी की शिकार, साथ में पढ़ाने वाली शिक्षिका के व्हाट्सएप नंबर से आया था पैसे भेजने का मैसेज

2 min read
महिला अधिकारी ठगी का शिकार (Photo Patrika)

अंबिकापुर। साइबर ठग द्वारा एक शिक्षिका का व्हाट्सएप अकाउंट हैक (Cyber fraud) कर उसकी साथी शिक्षिका के व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर 80 हजार रुपए ठग लिए गए। इस दौरान पीडि़त शिक्षिका अपने भाई के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। मैसेज पढऩे के बाद उसने 3 बार में 80 हजार रुपए हैकर द्वारा दिए गए अकाउंट नंबर में ट्रांसफर कर दिए थे। जब वह स्कूल पहुंची तो व्हाट्सएप हैक के बारे में पता चला। पीडि़त शिक्षिका ने मामले की रिपोर्ट दरिमा थाना में दर्ज कराई है।

सरगुजा जिले के दरिमा पुलिस ने बताया कि पार्वती राजवाड़े स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय लखनपुर में शिक्षिका है। इसी विद्यालय में दीप्ति पाठक भी पढ़ातीं हैं। 9 जनवरी को पार्वती अपने स्व. भाई के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने अवकाश लेकर (Cyber fraud) ग्राम आमादरहा गई थी।

Demo pic

इसी बीच दीप्ति पाठक के व्हाट्सएप नंबर से पार्वती के व्हाट्सएप पर मैसेज आया कि मेरा यूपीआई काम नहीं कर रहा है। मुझे 36 हजार की तत्काल जरूरत है। मैसेज (Cyber fraud) में यह भी लिखा था कि 2 घंटे में वापस कर दूंगी।

साथी शिक्षिका का मैसेज देखकर पार्वती ने भेजे गए नंबर पर तत्काल पहले 36 हजार, फिर और पैसे मांगने पर 24 हजार तथा एक दूसरे नंबर पर 28 हजार कुल 80 हजार रुपए भेज दी।

Cyber fraud: दो दिन बाद स्कूल पहुंची तो चला पता

अवकाश खत्म होने पर 11 जनवरी को शिक्षिका पार्वती राजवाड़े स्कूल पहुंची तो पता चला कि शिक्षिका दीप्ति पाठक का व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर लिया गया था। दीप्ति ने मैसेज नहीं भेजा था।

साइबर ठगी (Cyber fraud) का शिकार होने पर शिक्षिका पार्वती ने मामले की रिपोर्ट दरिमा थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 66 डी, 318(4) के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Published on:
16 Jan 2025 09:08 pm
Also Read
View All
Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

Raid in fake cigarette factory: Video: ब्रांडेड के नाम पर नकली सिगरेट बिक्री का भांडाफोड़, प्रशासन-पुलिस ने गोदाम में मारा छापा

Commits suicide: जिम से घर पहुंचे युवक ने लगाई फांसी, Video रिकॉर्ड कर बोला- ये तीनों मेरी मौत के जिम्मेदार

अगली खबर