अंबिकापुर

फूलीडूमर घाट पर पलट गया डीजल से भरा टैंकर, लूटने उमड़ पड़ी भीड़, पुलिस ने खदेड़ा

0 उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ आने के दौरान बॉर्डर पर हुआ हादसा, काफी मात्रा में डीजल सडक़ पर बहा

less than 1 minute read

अंबिकापुर. अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर डीजल से भरा टैंकर गुरुवार की सुबह फूलीडूमर घाट पर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर पलटने के बाद डीजल लूटने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी बाल्टी, डिब्बा व बर्तन लेकर डीजल लूटने पहुंचे थे। सूचना मिलते ही बसंतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को खदेड़ा। इस दौरान काफी मात्रा में डीजल बह चुका था।


उत्तर प्रदेश से एक टैंकर डीजल लेकर गुरुवार की सुबह छत्तीसगढ़ आ रहा था। टैंकर अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर सुबह करीब 7 बजे फूलीडूमर घाट के पास पहुंचा ही था कि अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर पलटते ही डीजल बहने लगा।

यह देख वहां से गुजर रहे लोग समेत ग्राम बसंतपुर व फूलीडूमर के लोग बाल्टी, डिब्बा व बर्तन लेकर दौड़ पड़े। जिसे जितना मौका मिला वह डीजल लूटकर ले गया। इसकी सूचना जब बसंतपुर थाना प्रभारी चंदन सिंह को मिली तो वे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और डीजल लूट रहे ग्रामीणों को खदेड़ा।

क्रेन से उठवाया गया टैंकर

टैंकर पलटने से कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया। इधर पुलिस ने ग्रामीणों को खदेडऩे के बाद क्रेन मंगवाकर टैंकर को उठवाया। इसके बाद आवागमन शुरु हो सका।

Updated on:
26 Apr 2024 07:15 am
Published on:
25 Apr 2024 06:36 pm
Also Read
View All
Scorpio havoc: मार्केट में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का बिगड़ा बैलेंस, 50 मीटर तक घिसटता रहा, बाल-बाल बचे लोग, देखें Video

Good news: मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में पहली बार हुई रीनल बायोप्सी, किडनी उपचार में जुड़ी बड़ी उपलब्धि, अब नहीं जाना पड़ेगा बड़े शहर

Collector salute female SI: Video: कलेक्टर ने महिला थाना प्रभारी सुनीता भारद्वाज को किया सैल्यूट, ग्रामीण मारते रहे पत्थर लेकिन नहीं डिगा हौसला

Mother-child died: अस्पताल में डॉक्टर नहीं थे तो नर्स ने गर्भवती को कर दिया रेफर, एंबुलेंस में हुआ प्रसव, मां-बच्चे दोनों की मौत

Flyover in Ambikapur: डिप्टी सीएम साव बोले- अंबिकापुर को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने फ्लाईओवर का होगा निर्माण

अगली खबर