Dog attack: एक ही गांव में 4 लोगों को कुत्ते ने काटकर किया घायल, सभी को अस्पताल में ले जाकर कराया गया इलाज, आवारा कुत्तों का बढ़ा आतंक
अंबिकापुर. सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अंधला व रजपुरीकला में आवारा कुत्ते ने 5 लोगों को काटकर घायल (Dog attack) कर दिया। इनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं। वहीं 2 लोग रिश्तेदार के घर जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। सभी घायलों को लखनपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
सरगुजा जिले के ग्राम जरहाडीह रघुनाथपुर निवासी जगमोहन 45 वर्ष व बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रेवापुर निवासी लालसाय 29 वर्ष अपने रिश्तेदार के जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने सोमवार को लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अंधला आए थे। इसी बीच शाम को दोनों को आवारा कुत्ते (Dog attack) ने काट लिया।
इसके अलावा इसी गांव में रहने वाले जनेश दास पिता खिलावन 10 वर्ष तथा रायगढ़ निवासी बबीता राठिया पिता इतवार को भी कुत्ते ने काट (Dog attack) लिया। चारों को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें छुट्टी दे दी।
इधर लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रजपुरीकला निवासी 6 वर्षीय रियांश पिता शिवदर्शन के ऊपर भी एक आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। इस दौरान बालक अपने घर के बाहर खेल (Dog attack) रहा था। उसे भी लखनपुर अस्पताल ले जाया गया। यहां इलाज के बाद परिजन उसे घर ले गए।