
mad dog
अंबिकापुर. मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर व उससे लगे इलाके में कुत्तों का आतंक बना हुआ है। पिछले दो दिन में एक पागल Dog ने करीब 30 लोगों को काट कर जख्मी कर दिया। हद तो तब हो गई जब कुत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में घुस आया। इस दौरान उसने स्टाफ नर्स सहित बाहर बैठे मरीजों के परिजनों को दौड़ा-दौड़ाकर काटा। सभी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कर एंटी रेबिज इंजेक्शन का डोज दिया गया। पागल Dog से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं।
अंबिकापुर के दर्रीपारा मोहल्ले में एक पागल Dog ने आतंक मचा रखा है। उसने पिछले दो दिन में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एक नर्स सहित आसपास के क्षेत्र के लगभग 30 लोगों को काटकर घायल कर दिया है। शुक्रवार की सुबह सरगुजा विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के पास पागल Dog ने लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर काटना शुरू कर दिया। इसे देख लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई। सड़क से गुजर रहे लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई।
इस दौरान लगभग दर्जन भर लोगों को उसने काट लिया। इसके बाद शुक्रवार की शाम को वह अस्पताल परिसर में घुस गया और बाहर बैठे मरीजों के परिजनों को दौड़ा दौड़ाकर काटने लगा। इस दौरान भी उसने कई लोगों को जख्मी कर दिया। अस्पताल स्थित चौकी से पुलिसकर्मी जब बाहर निकले तो उसे किसी तरह कैंपस से बाहर भगाया।
दूसरे दिन शनिवार की सुबह कुत्ता फिर कहीं से पहुंच गया और मेडिकल कॉलेज अस्पताल की नर्स संगीता बड़ा को काटकर जख्मी कर दिया। दो दिनों के अंदर पागल Dog ने लगभग 30 लोगों को काट कर जख्मी कर दिया है। सभी का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ही कराया गया। अस्पताल में ही सभी को एंटीरेबिज इंजेक्शन लगाया गया।
कुत्ते के हमले में ये हुए घायल
संगीता रजक 20 वर्ष अंबिकापुर, शनि 21 वर्ष दर्रीपारा, कुंवार साय 45 वर्ष रामानुजनगर, केशव 33 लक्ष्मीपुर, बलविन्दर सिंह 51 वर्ष अंबिकापुर, मंजू २८ अंबिकापुर, टीनू 26 वर्ष भाथूपारा, रामलल्लू 3 वर्ष अंबिकापुर, देवंती 34 वर्ष अंबिकापुर, कविता तिवारी 25 वर्ष जोड़ापीपल, फूलेश्वर 34 वर्ष दर्रीपारा, रवि कुमार 19 वर्ष करजी, संगीता अंबिकापुर, शारदा 17 वर्ष अंबिकापुर, सुनीता 40 वर्ष अंबिकापुर, राधे 3 वर्ष अंबिकापुर, शिवप्रसाद अंबिकापुर, सुरेंद्र 35 वर्ष अंबिकापुर, दुर्गा ३५ वर्ष अंबिकापुर, गंगा भाथूपारा, निरू 40 वर्ष, श्वेता 14 वर्ष, सरस्वती 16 वर्ष, रतनिया 60 वर्ष, रेखा 33 व अंजू 17 सहित अन्य लोगों को भी Dog ने काट कर जख्मी किया है।
Published on:
13 Aug 2017 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
