अंबिकापुर

छत्तीसगढ़ का ये शख्स खुली आंखों से सूरज को दे रहा चुनौती, लगातार छह मिनट देख सकता है सूर्य को, कहा— ये जादू नहीं..

CG News: छह मिनट से अधिक समय तक सूर्य को देख सकते हैं। उनका दावा है कि यह कोई कारनामा या कोई जादू नहीं नहीं है बल्कि वर्षों की एकाग्रता, अनुशासन और साधना का परिणाम हैं।

less than 1 minute read

CG News: फिल्म मोहब्बतें में गुरुकुल के सख्त मिजाज प्राचार्य नारायण शंकर को सूरज को निहारते दिखाया गया है। ऐसा ही कुछ दुस्साहसिक कार्य अंबिकापुर के लाल विजय श्रीवास्तव करते हैं। वे अपनी खुली आंखों से बिना पलक झपकाए, छह मिनट से अधिक समय तक सूर्य को देख सकते हैं। उनका दावा है कि यह कोई कारनामा या कोई जादू नहीं नहीं है बल्कि वर्षों की एकाग्रता, अनुशासन और साधना का परिणाम हैं।

हालांकि एक्सपर्ट ऐसा न करने की सलाह देते हैं। इससे आंखों संबंधी गंभीर समस्या पैदा हो सकती है। 48 वर्षीय लाल विजय श्रीवास्तव, किसान राइस मिल रोड के निवासी हैं और एक शैक्षणिक संस्था का संचालन करते हैं। उन्होंने वर्षों तक ध्यान, प्राणायाम और साधना के माध्यम से अपने शरीर और मन को नियंत्रित करने की क्षमता विकसित की है। लाल विजय कई मिनट तक उसे एकटक देखते रहते हैं।

साधना, आत्मविश्वास और ध्यान से हासिल

लाल विजय अब विश्व रिकॉर्ड बनाने ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ को मेल भेजा, जिसके जवाब में संस्था ने उनसे औपचारिक प्रक्रिया पूरी करने को कहा है। वे अब स्थानीय प्रशासन से भी सहयोग के लिए संपर्क में हैं। उनका कहना है कि यह शक्ति उन्होंने किसी अलौकिक तरीके से नहीं, बल्कि नियमित साधना, ध्यान और आत्मविश्वास से प्राप्त की है। यह अद्भुत दृश्य देखने वालों को चकित कर देता है।

यदि कोई व्यक्ति लगातार सूर्य को देखता है तो उसे सोलर रेटिनोपैथी बीमारी हो सकती है। इससे आंखों का विजन कम हो जाएगा। सूर्य को एकटक देखने से बचना चाहिए। वैसे सूर्य ग्रहण के समय सूर्य को देखना ज्यादा खतरनाक होता है।

-डॉ. अजय गुप्ता, नेत्र रोग विशेषज्ञ, अंबिकापुर

Updated on:
30 Oct 2025 01:42 pm
Published on:
30 Oct 2025 09:56 am
Also Read
View All
Ajab-Gajab: Video: रेबीज संक्रमित कुत्ते ने जिस बकरे को काटा उसकी बलि देकर पूरे गांव को खिलाया, फैली दहशत

Former CM on Dhirendra Shastri: Video: पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर पूर्व CM भूपेश बघेल बोले- ये अंधविश्वास पैदा करते हैं और पैसा बटोरकर ले जाते हैं

Former CM Bhupesh Baghel: Video: पूर्व सीएम भूपेश बघेल पहुंचे अंबिकापुर, दिखी गुटबाजी, कहा- छत्तीसगढ़ के लोगों को उजाडऩा चाहती है भाजपा

Loot in Ambikapur city: Video: मोबाइल व्यवसायी के सिर पर डंडे से किया प्रहार, स्कूटी से गिरते ही 20 लाख लूटकर हुए फरार, 2 आरोपी गिरफ्तार

Road accident: रेत लोड टीपर वाहन ने वैन को मारी जबरदस्त टक्कर, ससुर-दामाद गंभीर, छाया था घना कोहरा

अगली खबर