Girl raped: शादी का झांसा देकर युवक काफी दिनों से करता आ रहा था बलात्कार, मवेशी चराने जंगल में जाया करती थी नाबालिग
अंबिकापुर. Girl raped: शादी का झांसा देकर नाबालिग लडक़ी से जंगल में बलात्कार (Girl raped) करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने किया है। पुलिस ने आरोपी को जेल दाखिल कर दिया है। दरअसल पीडि़ता अक्सर जंगल में मवेशी चराने जाया करती थी, इस दौरान आरोपी उसे शादी का झांसा देता था और बलात्कार करता था। यह बात पीडि़ता ने नाना को बताई तो उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
नाबालिग पीडि़ता के नाना ने संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग नातिन अक्सर गांव से लगे जंगल में मवेशियों को चराने जाया करती है। इस दौरान राम सिंह (19) नामक युवक उसे शादी का प्रलोभन देता था और बलात्कार (Girl raped) करता था।
उसके साथ आरोपी ने कई बार जंगल में बलात्कार (Girl raped) किया है। 25 जुलाई को भी पीडि़ता अपनी बहनों व सहेलियों के साथ जंगल में मवेशी चरा रही थी। वहां आरोपी पहुंचा और फिर से पीडि़ता के साथ शादी का प्रलोभन दिया और बलात्कार किया है।
पीडि़ता के नाना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर बुधवार को उसे उसके घर से धरदबोचा। पुलिस ने आरोपी न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।