5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवती से बलात्कार का फरार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 5 हजार रुपए का इनाम

Girl raped: पुलिस ने आरोपी को मध्यप्रदेश के सिंगरौली क्षेत्र से गिरफ्तार कर भेजा जेल, माता-पिता से मिलाने की बात कहकर ले गया था साथ

2 min read
Google source verification
rape_accused.jpg

अंबिकापुर. Girl raped: बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी एक युवती से 6 माह पूर्व युवक ने बलात्कार किया था। युवती ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई तो युवक फरार हो गया था। पुलिस आरोपी की खोजबीन में जुटी थी, लेकिन वह उनके हाथ नहीं आ रहा था। इधर सरगुजा पुलिस ने उसपर 5 हजार का इनाम रखा था। इसी बीच पुलिस ने आरोपी को मध्यप्रदेश के बैढऩ, सिंगरौली क्षेत्र से गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया।


सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी एक युवती ने 19 अक्टूबर 2023 को रिपोट दर्ज कराई थी कि लुंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम बरगीडीह निवासी शहबाज फिरदौसी उर्फ मोंटी खान ने 17 अक्टूबर को उसके साथ बलात्कार किया है। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी ने उससे कहा कि वह उसे माता-पिता से मिलवाने ले जा रहा है।

इसके बाद गाड़ी में बैठाकर उससे जातिगत गाली-गलौज की और बलात्कार के बाद उसे सडक़ पर छोडक़र फरार हो गया। उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज न कराने की धमकी भी दी थी।

इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 376 एवं 3(2)(5)एससी/एसटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरु की थी। वारदात को अंजाम देने के बाद से युवक फरार था।

यह भी पढ़ें: कुंडी लगाकर पड़ोसी के घर बकरा-भात खाने गई थी मां, इधर जिंदा जल गए 3 बच्चे, एक-दूसरे से लिपटा था शव


मध्यप्रदेश से आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी को पकडऩे मुखबिरों को लगा रखा था। इसी बीच पुलिस को उसके मध्यप्रदेश के बैढऩ व सिंगरौली क्षेत्र में होने की जानकारी लगी। इसके बाद पुलिस की टीम ने उसे वहां जाकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रविवार को उसे अंबिकापुर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

सरगुजा पुलिस ने उसपर 5 हजार का इनाम घोषित किया था। कार्रवाई में बतौली थाना प्रभारी एसआई सीपी तिवारी, आरक्षक संजीव चौबे, राजेश खलखो, ओमप्रकाश गुप्ता, सुनील आयाम व दीपक पांडेय शामिल रहे।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग