Good news: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक में रेलवे अधिकारियों ने दी जानकारी
अंबिकापुर। अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में एक और प्लेटफार्म की मांग क्षेत्रवासियों व यात्रियों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी। यात्री सुविधाओं को देखते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा यहां एक प्लेटफार्म (Good news) की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इसकी जानकारी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक में रेलवे अधिकारियों ने दी। एक और प्लेटफार्म की स्वीकृति मिल जाने से यात्री सुविधा में जहां इजाफा होगा, वहीं कई ट्रेनों के अंबिकापुर स्टेशन पहुंचने और यहां से निकलने में होने वाली लेटलतीफी से भी मुक्ति मिलेगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक 26 मई को हुई। इसमें सदस्य अंबिकापुर निवासी मुकेश तिवारी ने अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में ट्रेनों की संख्या एवं दबाव को देखते हुए एक अतिरिक्त प्लेटफार्म निर्माण की स्वीकृति (Good news) का विषय उठाया।
उन्होंने बताया कि 7 मार्च को डीआरएम के अंबिकापुर प्रवास के दौरान एक अतिरिक्त प्लेटफार्म के संबंध में सहमति भी दी गई थी। डीआरएम की उक्त घोषणा से रेल यात्रियों में खुशी देखी गई थी। बैठक में उन्होंने यह बात भी रखी कि वर्तमान प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाए जाने व डिस्प्ले बोर्ड का भी प्रावधान आवश्यक है।
इस पर रेलवे अधिकारियों ने अंबिकापुर रेलवे स्टेशन (Good news) में एक अतिरिक्त प्लेटफार्म की स्वीकृति प्राप्त होने की जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज (एफओबी) एवं कोच डिस्प्ले बोर्ड के प्रावधान का प्रस्ताव भी प्रक्रिया में है।
बैठक में मुकेश तिवारी ने अंबिकापुर-रेणुकूट रेल विस्तार का विषय (Good news) भी उठाया। उन्होंने कहा कि यह मांग काफी पुरानी है, बैठक में भी कई बार आ चुकी है। उन्होंने कहा कि 26 जुलाई 2024 को छत्तीसगढ़ विधानसभा में इसे सर्वसम्मति से पारित किया जा चुका है।
इस पर रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अंबिकापुर-रेणुकूट का फाइनल लोकेशन सर्वे रेलवे बोर्ड को अक्टूबर 2023 में जमा कर दी गई है। उक्त परियोजना की लंबाई 152 किमी तथा लागत 8 हजार 217 करोड़ है।