अंबिकापुर

Hostage and beaten: युवक बोला- 40 हजार रुपए चोरी का आरोप लगाकर मुझे बनाया बंधक, फिर बंद कमरे में डंडे से की पिटाई

Hostage and beaten: एक्वेरियम में काम करने वाले युवक ने कोतवाली में दर्ज कराई मामले की शिकायत, दुकान की हो रही थी शिफ्टिंग

2 min read
Victim Pritam Sinha

अंबिकापुर. 40 हजार रुपए का सामान चोरी का आरोप लगाकर एक्वेरियम में काम करने वाले युवक को घर में बंधक बनाकर मारपीट (Hostage and beaten) की गई। पीडि़त युवक ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दरअसल युवक का आरोप है कि एक्वेरियम संचालक ने दुकान शिफ्टिंग के दौरान 40 हजार रुपए का सामान चोरी करने का आरोप लगाया और उसे एक घर में बंधक बना लिया था।

शहर के बौरीपारा महादेव गली निवासी प्रीतम सिन्हा 22 वर्ष मायापुर निवासी राहुल सिंह (Hostage and beaten) के शहर के महाराजा गली स्थित एक्वेरियम दुकान में काम करता था। दस दिन पूर्व वह पुराना बस स्टैंड के समीप दुकान को शिफ्ट करा रहा था।

दुकान शिफ्टिंग में प्रीतम सिन्हा ने भी सहयोग किया था। 10 फरवरी की रात को राहुल सिंह ने प्रीतम से कहा कि दुकान शिफ्टिंग के दौरान उसने 40 हजार रुपए का सामान पार कर दिया है।

जब प्रीतम ने कहा कि उसने ऐसा नहीं किया तो राहुल सिंह उसे चांदनी चौक स्थित प्रभु के घर में बंधक बना लिया। इसके बाद उसकी बेदम पिटाई (Hostage and beaten) की। यही नहीं, राहुल सिंह ने प्रभु को भेजकर उसके घर से उसके भाई की बाइक भी मांग ली।

Hostage and beaten: नाखून उखाडऩे की दी जा रही थी धमकी

प्रीतम का कहना है कि एक्वेरियम संचालक राहुल व अन्य लोगों द्वारा डंडे से मारपीट की गई तथा नाखून उखाड़ लेने की धमकी दी जा रही थी। रातभर बंधक बनाकर रखने के बाद उन्होंने सुबह करीब 5 बजे सुबह छोड़ दिया।

इसके बाद से राहुल सिंह उसके ऊपर 40 हजार रुपए के लिए दबाव बना रहा है। प्रीतम ने शुक्रवार को कोतवाली में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत (Hostage and beaten) पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Published on:
15 Feb 2025 08:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर