Husband-wife arrested: रायगढ़ से बिहार चलने वाली बस में सवार थे पति-पत्नी, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ की कार्रवाई
सीतापुर. Husband-wife arrested: गांजा की तस्करी कर रहे पति-पत्नी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बस से उतारकर गिरफ्तार कर लिया। दोनों (Husband-wife arrested) जशपुर जिले के पत्थलगांव से गांजा खरीदकर अपने गांव जा रहे थे। यहां वे गांजा खपाने वाले थे। इसी बीच पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। गिरफ्तार दंपती के पास से पुलिस ने 5 किलो 880 ग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत 60 हजार रुपए बताई जा रही है।
सरगुजा जिले के सीतापुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पति-पत्नी सिंह बस से सवार होकर नगर की ओर आ रहे हैं। उनके पास बैग में गांजा (Husband-wife arrested) है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने सीतापुर के सुर चौक के पास घेराबंदी की और बस के आने का इंतजार करने लगी।
इसी दौरान रायगढ़ से सासाराम जाने वाली सिंह बस सुर चौक पहुंची, जिसे पुलिस ने रोका और बस की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस ने पति-पत्नी (Husband-wife arrested) को नीचे उतारकर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम संजय नाई एवं कृष्णा कुमारी निवासी अमलभि_ी, दरिमा बताया।
पुलिस ने जब उनके पास रखे बैग की तलाशी ली तो उसमें बड़ी मात्रा में रखा गांजा पुलिस के हाथ लग गया। इसका वजन 5 किलो 880 ग्राम एवं बाजार भाव 60 हजार रुपए बताया जा रहा है।
मामले में पुलिस ने पति-पत्नी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट (Husband-wife arrested) की धारा 20(बी) के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख, एएसआई शशिप्रभा दास, अरुण गुप्ता, प्रधान आरक्षक रंजीत लकड़ा, आरक्षक दिलसुख लकड़ा, पंकज देवांगन एवं साइबर की टीम शामिल रही।
पूछताछ में आरोपी पति-पत्नी (Husband-wife arrested) ने बताया कि वे पत्थलगांव से गांजा खरीदकर अपने क्षेत्र में खपाने ले जा रहे थे। इधर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर खपाने से पहले ही दोनों को गिरफ्तार कर गांजा बरामद कर लिया।