अंबिकापुर

Organ donation: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: बुआ की पहल पर 50 महिलाओं ने अंगदान करने का लिया संकल्प

Organ donation: अंतरराष्ट्रीय महिला महिला दिवस पर समाज सेविका वंदना दत्ता के नेतृत्व में महिलाओं ने संकल्प लेकर पेश की जनसेवा की मिसाल

2 min read
womens

अंबिकापुर. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समाज सेविका वंदना दत्ता के नेतृत्व में 50 स्थानीय महिलाओं ने अंगदान करने (Organ donation) का संकल्प लिया है। यह पहल समाज में जागरूकता फैलाने और अंगदान के महत्व को समझाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। वंदना दत्ता, जिन्हें सरगुजा में ‘बुआ’ के नाम से जाना जाता है, उन्होंने इस अभियान के माध्यम से महिलाओं को अंगदान के प्रति प्रेरित किया और उन्हें यह समझाया कि एक अंगदान से कई जीवन बचाया जा सकता है।

रेड क्रॉस सोसायटी सरगुजा शाखा के चेयरमैन आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने कहा, महिला दिवस हमें महिलाओं के योगदान को सम्मानित करने के लिए प्रेरित करता है, लेकिन इस वर्ष (Organ donation) हम इसे एक नए दृष्टिकोण से मनाने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं।

अंगदान संकल्प (Organ donation) से हम समाज में एक ऐसा संदेश भेज रहे हैं, जिसमें हम न केवल अपनी जिंदगी बल्कि दूसरों की जिंदगी को भी बेहतर बना सकते हैं।

महिलाएं समाज के हर हिस्से में ला सकतीं हैं बदलाव

वंदना दत्ता ने इस पहल को लेकर कहा कि महिला दिवस हमें यह याद दिलाता है कि हम समाज के हर हिस्से में बदलाव ला सकते हैं। अंगदान एक ऐसा कार्य है जो केवल जीवन बचाने का काम नहीं करता, बल्कि यह हमारी मानवता का प्रतीक भी है। आज हम संकल्प ले रहे हैं कि यह प्रेरणा दूसरों तक पहुंचाएं c c को एक सामाजिक दायित्व मानकर इसे अपनाएं।

Organ donation: ब्लड बैंक की इन महिलाओं ने भी लिया संकल्प

मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में कार्यरत डॉ. काजल पैंकरा, ब्लड बैंक टेक्नीशियन संध्या सिंह, सुमन यादव और ब्लड बैंक काउंसलर अंजुला मिश्रा ने भी रेड क्रॉस सोसायटी सरगुजा शाखा के सहयोग से अंगदान (Organ donation) का संकल्प लिया है।

Blood centers women

इन महिलाओं ने साबित कर दिया कि महिला दिवस केवल महिलाओं के अधिकारों और उनके सम्मान का दिन नहीं है, बल्कि यह समाज में एक स्थायी बदलाव लाने और मानवता की सेवा के संकल्प का दिन भी है।

इन्होंने अंगदान का संकल्प लेकर यह संदेश दिया कि रक्तदान और अंगदान केवल एक चिकित्सकीय जरूरत नहीं, बल्कि जीवन को नया अर्थ देने वाली मानवता की सेवा (Organ donation) है।

Published on:
09 Mar 2025 03:19 pm
Also Read
View All
Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

Raid in fake cigarette factory: Video: ब्रांडेड के नाम पर नकली सिगरेट बिक्री का भांडाफोड़, प्रशासन-पुलिस ने गोदाम में मारा छापा

Commits suicide: जिम से घर पहुंचे युवक ने लगाई फांसी, Video रिकॉर्ड कर बोला- ये तीनों मेरी मौत के जिम्मेदार

अगली खबर