अंबिकापुर

Land encroachment: पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव बोले- जमीन पर अतिक्रमण रोके प्रशासन, वरना करेंगे भूख हड़ताल

Land encroachment: संरक्षित वन भूमि पर भू-बिचौलियों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण देखने पहुंचे थे पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, बधियाचुआं के बोदार में किया गया है अतिक्रमण

2 min read

अंबिकापुर. Land encroachment: शहर से लगे ग्राम बधियाचुआं के जंगल में भू-बिचौलियों द्वारा किए गए अवैध कब्जे (Land encroachment) देखने बुधवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ उन अंदरूनी वन क्षेत्रों का दौरा किया, जहां लगभग 100 एकड़ में लगे वनों की कटाई कर उनपर अतिक्रमण किया गया है। मौका मुआयना के बाद उन्होंने वन विभाग के रुख पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा है कि प्रशासन जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को रोके, अन्यथा ग्रामीणों के साथ जंगल में भूख हड़ताल करेंगे।


पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव करीब 2 किमी की पहाड़ी पगडंडियों को पार कर बधियाचुआं के बोदार क्षेत्र में पहुंचे। 2 दिन पूर्व ही अम्बिकापुर पहुंचने पर ग्राम बधियाचुआं जाकर वहां के ग्रामीणों से उन्होंने इस अतिक्रमण पर जानकारी ली थी। इसके बाद वन विभाग को इस बात से अवगत कराया था।

वन विभाग के अधिकारियों ने इसपर तत्काल जांच का आश्वासन दिया था। लेकिन वन विभाग द्वारा यहां अतिक्रमण नहीं होने की बात कही गई है। कब्जा (Land encroachment) बधियाचुआं गांव की वन भूमि से प्रारंभ होकर कटनी-गुमला नेशनल हाइवे के 500 मीटर पहले तक है। इस कब्जा क्षेत्र में मेड़बंदी कर जमीन का बंटवारा भी किया गया है।

वन विभाग के रुख पर जताई आपत्ति

मौका मुआयना के बाद टीएस सिंहदेव ने वन विभाग के रुख पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि वन विभाग के कर्मचारयों का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो अतिक्रमण को समर्थन और शह देता प्रतीत होता है।

इस दौरान उनके साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता, मो. इस्लाम, अनूप मेहता, बधियाचुआं की सरपंच वैशाली कुजूर, उपसरपंच राजू चिर्रे, खैरबार के पूर्व सरपंच इंदर साय एवं काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

‘विभाग गूगल मैप से लगाए पता’

टीएस ने कहा कि वन विभाग के अधिकारी अपने कैमरों में गूगल नक्शे के माध्यम से अतिक्रमण (Land encroachment) की सच्चाई का पता कर सकते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर वन विभाग के कर्मचारियों का वायरल वीडियो तो सच्चाई पर पर्दा डालने का प्रयास है।

उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि वे अतिक्रमण रोकें, अन्यथा उनके पास अतिक्रमण स्थल पर आकर भूख हड़ताल करने के अलावा और कोई चारा नहीं बचेगा।

Published on:
07 Aug 2024 08:26 pm
Also Read
View All
Road accident on NH: एनएच पर ढाबा कर्मचारी को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, फट गया सिर, हुई मौत

Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

Raid in fake cigarette factory: Video: ब्रांडेड के नाम पर नकली सिगरेट बिक्री का भांडाफोड़, प्रशासन-पुलिस ने गोदाम में मारा छापा

अगली खबर