अंबिकापुर

Live Sarguja Lok Sabha Election Result 2024: Video: चिंतामणि महाराज को 64 हजार 822 वोटों से मिली जीत, घोषणा बाकी, भाजपाइयों ने मुंह मीठा कराकर मनाया जश्न

Live Sarguja Lok Sabha Election Result 2024: सरगुजा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज ने पहले राउंड से ही बना रखी थी बढ़त, चला मोदी मैजिक, भाजपा कार्यालय में मना जीत का जश्न

2 min read

अंबिकापुर. Live Sarguja Lok Sabha Election Result 2024: सरगुजा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज की जीत तय हो गई है। अंतिम राउंड तक वे 64 हजार 822 वोटों से आगे थे। निर्वाचन अधिकारी द्वारा सिर्फ उनकी जीत की घोषणा करना बाकी है। एक समय चिंतामणि ने 85 हजार बढ़त का आंकड़ा पार कर लिया था, लेकिन अंत में वे 64 हजार 822 वोटों से जीतने में सफल रहे। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा बाकी है। जीत के बाद भाजपाइयों में जश्न का माहौल है।


गौरतलब है कि मतगणना शुरु होने के साथ ही भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज ने बढ़त बनाना शुरु कर दिया था। हर राउंड में वे बढ़त बनाते चले गए। अंतिम के 3-4 राउंड में उनकी बढ़त 20-21 हजार वोट कम हो गई।

सरगुजा की आठों विधानसभा सीटों अंबिकापुर, सीतापुर, सामरी, लुंड्रा, रामानुजगंज, प्रेमनगर, भटगांव व प्रतापपुर के वोटों की गिनती समाप्त हो चुकी है। इसके साथ ही भाजपा प्रत्याशी व भाजपाइयों में जश्न का माहौल शुरु हो गया है।

फूलमालाओं से स्वागत, कराया मुंह मीठा

चिंतामणि महाराज की तय जीत को देखते हुए कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय के बाहर जहां पटाखे फोड़े, वहीं एक-दूसरे से गले मिलकर बधाइयां दीं। मंत्री रामविचार नेताम, लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, मेजर अनिल सिंह, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव, पूर्व सांसद कमलभान सिंह, अखिलेश सोनी,

संतोष दास समेत अन्य भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने चिंतामणि महाराज को फूलमालाओं से लाद दिया तथा लड्डू खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया। उन्होंने नरेंद्र मोदी, चिंतामणि महाराज व भाजपा जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

Updated on:
04 Jun 2024 05:30 pm
Published on:
04 Jun 2024 05:06 pm
Also Read
View All
Sub-engineer suspended: Video: शहर की सडक़ पर घटिया पैच रिपेयरिंग करवाने वाले सब-इंजीनियर सस्पेंड, ये Video हुआ था वायरल

Dispute in BJP: Video: भाजपा जिलाध्यक्ष को हटाने पिकनिक स्पॉट में पदाधिकारियों ने लगाए नारे, किया डांस, वीडियो वायरल

Corruption in NH repair: Video: शहर के भीतर एनएच रिपेयरिंग में बड़ा भ्रष्टाचार, रात में बनी सडक़ सुबह उखड़ी, निगमकर्मी कचरा गाड़ी में उठा ले गए डामर

Severe cold in Mainpat: Video: मैनपाट का पारा पहुंचा 1.6 डिग्री, बिछी बर्फ सी सफेद चादर, पत्ते और फूलों पर जमीं ओस की बूंदें

Complaint in PMO: पीएमओ में हुई थी निजी स्कूलों की ये शिकायत, 10 दिन में देनी थी जांच रिपोर्ट, 1 महीने बाद भी अधूरी

अगली खबर