अंबिकापुर

Live suicide: इंस्टाग्राम पर युवक ने लिखा- मैं शाम 7 बजे लाइव आत्महत्या करूंगा, पोस्ट देखते ही साइबर सेल इंदौर से आया फोन, फिर…

Live suicide: इंदौर साइबर सेल की सूचना पर अंबिकापुर साइबर सेल ने युवक की खोजबीन कर आत्महत्या करने से रोका, की गई काउंसिलिंग

less than 1 minute read
Cyber Police Station Ambikapur

अंबिकापुर. एक युवक ने अपने दोस्त को 2 लाख रुपए दिए थे। लेकिन वह रुपए नहीं लौटा रहा था। यही नहीं, उसने रुपए देने से भी मना कर दिया था। इससे परेशान होकर युवक आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाना चाह रहा था। यह बातें उसने अपने इंस्टाग्राम पर लिख दी और कहा कि शाम 7 बजे लाइव फांसी (Live suicide) लगाऊंगा। इंदौर साइबर सेल की सूचना पर युवक को ऐसा करने से रोका गया।

पुलिस ने युवक के नाम व पता का खुलासा नहीं किया है। बताया जा रहा है कि युवक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 7 बजे लाइव आकर फांसी (Live suicide) लगाने व जिम्मेदारों के बारे में कई बातें लिखकर पोस्ट किया था।

Demo pic

युवक द्वारा लिखी गईं ये बातें राज्य साइबर सेल जोन इंदौर ने देखी। फिर उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी अंबिकापुर साइबर सेल को दी। जानकारी मिलते ही साइबर सेल की पुलिस एक्टिव हो गई।

Live suicide: आत्महत्या करने से पहले पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही साइबर सेल में पदस्थ प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने युवक की खोजबीन शुरु की। युवक द्वारा आत्महत्या (Live suicide) करने की दी गई टाइमिंग से पहले ही पुलिस उस तक पहुंच गई और उसे रोक दिया। बाद में पुलिस ने उसकी काउंसिलिंग कराई।

Published on:
04 Jun 2025 09:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर