Live suicide: इंदौर साइबर सेल की सूचना पर अंबिकापुर साइबर सेल ने युवक की खोजबीन कर आत्महत्या करने से रोका, की गई काउंसिलिंग
अंबिकापुर. एक युवक ने अपने दोस्त को 2 लाख रुपए दिए थे। लेकिन वह रुपए नहीं लौटा रहा था। यही नहीं, उसने रुपए देने से भी मना कर दिया था। इससे परेशान होकर युवक आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाना चाह रहा था। यह बातें उसने अपने इंस्टाग्राम पर लिख दी और कहा कि शाम 7 बजे लाइव फांसी (Live suicide) लगाऊंगा। इंदौर साइबर सेल की सूचना पर युवक को ऐसा करने से रोका गया।
पुलिस ने युवक के नाम व पता का खुलासा नहीं किया है। बताया जा रहा है कि युवक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 7 बजे लाइव आकर फांसी (Live suicide) लगाने व जिम्मेदारों के बारे में कई बातें लिखकर पोस्ट किया था।
युवक द्वारा लिखी गईं ये बातें राज्य साइबर सेल जोन इंदौर ने देखी। फिर उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी अंबिकापुर साइबर सेल को दी। जानकारी मिलते ही साइबर सेल की पुलिस एक्टिव हो गई।
सूचना मिलते ही साइबर सेल में पदस्थ प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने युवक की खोजबीन शुरु की। युवक द्वारा आत्महत्या (Live suicide) करने की दी गई टाइमिंग से पहले ही पुलिस उस तक पहुंच गई और उसे रोक दिया। बाद में पुलिस ने उसकी काउंसिलिंग कराई।