अंबिकापुर

Crime news: शहर के नाले में मिली युवक की लाश, सिर पर हैं चोट के निशान, परिजन बोले- हत्या की गई

Crime news: शहर के गंगापुर स्थित नाले में युवक का शव देख परिजन ने पुलिस को दी सूचना, गिरने से भी मौत की जताई जा रही आशंका

less than 1 minute read
Police on the spot

अंबिकापुर. गांधीनगर थाना क्षेत्र के गंगापुर स्थित नाला में एक युवक की लाश (Crime news) मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की शिनाख्त हो गई है। वह शनिवार की शाम 4 बजे बिना बताए घर से निकला था। परिजन ने हत्या की आशंका जताई है। उसके सिर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं। हालांकि पुलिस गिरने से भी मौत की आशंका जता रही है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पतराटोली निवासी बालेश्वर यादव पिता नइहर साय 40 वर्ष अंबिकापुर स्थित गंगापुर में रहकर राजमिस्त्री (Crime news) का काम करता था। वह शनिवार की शाम 4 बजे घर से बिना बताए कहीं निकला था। रात तक घर नहीं लौटने पर परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे।

रविवार को परिजन ने घर से कुछ ही दूरी पर गंगापुर स्थित नाला में उसका शव देखा। परिजन ने मामले की जानकारी गांधीनगर पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले (Crime news) की जांच की।

Crime news: परिजन ने जताई हत्या की आशंका

इधर परिजन ने युवक की हत्या (Crime news) की आशंका जताई है। परिजन का कहना है कि किसी ने उसकी हत्या कर नाले में फेंक दिया है। मृतक का मोबाइल भी गायब है। मृतक के सिर में चोट के भी निशान पाए गए हैं।

वहीं पुलिस ने गिरने से भी सिर में चोट लगने की आशंका व्यक्ति कर रही है। फिलहाल पुलिस मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

Published on:
15 Jun 2025 08:05 pm
Also Read
View All
Sub-engineer suspended: Video: शहर की सडक़ पर घटिया पैच रिपेयरिंग करवाने वाले सब-इंजीनियर सस्पेंड, ये Video हुआ था वायरल

Dispute in BJP: Video: भाजपा जिलाध्यक्ष को हटाने पिकनिक स्पॉट में पदाधिकारियों ने लगाए नारे, किया डांस, वीडियो वायरल

Corruption in NH repair: Video: शहर के भीतर एनएच रिपेयरिंग में बड़ा भ्रष्टाचार, रात में बनी सडक़ सुबह उखड़ी, निगमकर्मी कचरा गाड़ी में उठा ले गए डामर

Severe cold in Mainpat: Video: मैनपाट का पारा पहुंचा 1.6 डिग्री, बिछी बर्फ सी सफेद चादर, पत्ते और फूलों पर जमीं ओस की बूंदें

Complaint in PMO: पीएमओ में हुई थी निजी स्कूलों की ये शिकायत, 10 दिन में देनी थी जांच रिपोर्ट, 1 महीने बाद भी अधूरी

अगली खबर