अंबिकापुर। सीतापुर थाना क्षेत्र के 3 युवक जन्मदिन मनाने शनिवार को मैनपाट गए थे। जन्मदिन मनाने के बाद तीनों बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में सिर में गंभीर चोट लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत (Road accident) हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुरगुमा निवासी नीरज खलखो पिता जयपाल 20 वर्ष अपने दो दोस्तों ग्राम धरमपुर निवासी साइल एक्का पिता मुनेश्वर 19 वर्ष व आकाश बरवा पिता रायचरण 17 वर्ष के साथ शनिवार को मैनपाट पहुंचा था। यहां तीनों में से एक का उन्होंने जन्मदिन सेलिब्रेट किया। शाम को तीनों बाइक पर सवार होकर (Road accident) घर लौट रहे थे।
इसी दौरान मैनपाट-सीतापुर मार्ग पर ग्राम कुनिया स्थित एक्स आर्मी नर्सरी के पास बाइक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे स्थित बिजली के खंभे से जा टकराई। टक्कर (Road accident) इतनी जबरदस्त थी कि नीरज की मौके पर ही मौत हो गई। उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी। वहीं आकाश व साइल भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटनास्थल पर उपस्थित ग्रामीणों ने तीनों युवकों को नर्मदापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने नीरज को मृत (Road accident) घोषित कर दिया, जबकि 2 युवकों इलाज जारी है। युवक की मौत से उसके परिजन में मातम पसरा हुआ है।
Published on:
15 Jun 2025 05:11 pm