19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Gamblers arrested: ग्रामीण का वेश धारण कर पुलिस ने जुए के फड़ पर मारा छापा, 11 जुआरी गिरफ्तार, 97 हजार जब्त

Gamblers arrested: मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जुए के दो फड़ों पर मारा छापा, पैदल चलकर जुए के फड़ तक पहुंची पुलिस

Gamblers arrested
11 Gamblers arrested

सूरजपुर/प्रतापपुर. प्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नवाडीह के यादवपारा में पुलिस टीम ने दबिश देकर 11 जुआरियों को पकड़ा। पुलिस ने जुए के फड़ से 96 हजार 900 रुपए (Gamblers arrested) जब्त किए हैं। साथ ही 2 चारपहिया वाहन व 3 बाइक भी जब्त किए गए हैं। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद जुआरियों को पकडऩे पुलिस ग्रामीणों का वेश धारण कर पहुंची थी। पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की।

शनिवार की सुबह प्रतापपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम नवाडीह के यादवपारा में कई जुआरी हार-जीत का दांव लगाकर जुआ (Gamblers arrested) खेल रहे हैं। इस मामले से एसएसपी प्रशांत ठाकुर को अवगत कराने पर उन्होंने पुलिस टीम गठित कर वेश बदलकर कार्रवाई हेतु निर्देश दिए।

इस पर पुलिस टीम ग्रामीणों का वेश धारण कर मौके से काफी दूर पैदल चल ग्राम नवाडीह यादवपारा पहुंची और दो अलग-अलग फड़ में कार्रवाई कर 11 जुआरियों को गिरफ्तार (Gamblers arrested) कर लिया। जुआरियों के पास से 96 हजार 900 रुपए, 2 चारपहिया वाहन व 3 बाइक जब्त किए गए। मामले में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी प्रतापपुर सौरभ उइके के मार्गदर्शन में हुई कार्रवाई (Gamblers arrested) में थाना प्रभारी प्रतापपुर अमित कौशिक, प्रधान आरक्षक विनोद परीडा, हरिशंकर चौबे, आरक्षक भीमेश आर्मो, राजेश तिवारी, निशांत टोप्पो, गणेश मिंज, निरंजन एक्का, जयपाल सिंह व जयप्रकाश पन्ना सक्रिय रहे।

ये भी पढ़ें:CEO threat case: महिला सीईओ बोली- जनपद उपाध्यक्ष व उनके पति ने दी धमकी, कलेक्टर को पत्र लिखकर मांगी सुरक्षा

Gamblers arrested: ये हैं पकड़े गए जुआरी

पुलिस द्वारा जिन 11 जुआरियों (Gamblers arrested) के खिलाफ कार्रवाई की गई, इनमें अम्बिकेश जायसवाल पिता स्व. अनिल उम्र 30 निवासी ग्राम मसगा, शिवकुमार पिता रामशरण उम 25 वर्ष निवासी ग्राम चौरा राजपुर, विक्की लकड़ा पिता शिवबहाल उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम केरता, रामप्रकाश पिता रिझन राम उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम पकराडीह, धर्मेन्द्र जायसवाल पिता जागेन्द्र उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम कर्री,

मनव्वर अंसारी पिता जलील अंसारी उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम बलरामपुर, रामनाथ मरकाम पिता सुखदेव उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम चमनपुर चौकी रनहत, सुनील जायसवाल पिता रामचन्द्र उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम कर्री चलगली, अंकित पिता पवित्र उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम कर्री चलगली, अजय प्रताप पिता मोहरराम उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम पकडारी चौकी डवरा व पंकज गुप्ता पिता विजय गुप्ता उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सिलौटा शामिल हैं।