7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gamblers arrested: पुरुषों के फड़ में बैठकर 4 महिलाएं भी खेल रही थीं जुआ, अचानक पहुंच गई पुलिस, 15 गिरफ्तार

Gamblers arrested: जुआरियों के पास से पुलिस ने 36 हजार रुपए किए जब्त, शहर की दीवान तालाब के पास निर्माणाधीन मकान के बाहर सजी थी जुए की महफिल

2 min read
Google source verification
Gamblers arrested: पुरुषों के फड़ में बैठकर 4 महिलाएं भी खेल रही थीं जुआ, अचानक पहुंच गई पुलिस, 15 गिरफ्तार

Female gamblers arrested

अंबिकापुर. शहर के सतीपारा स्थित दीवान तालाब से लगे निर्माणाधीन मकान के पास जुआ (Gamblers arrested) खेल रहे 15 जुआरियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुरुषों के साथ 4 महिलाएं भी हार-जीत का दांव लगा रही थीं। पुलिस ने जुए के फड़ से 36 हजार रुपए नकद व ताश की पत्ती जब्त की है। सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत की कार्रवाई की गई है।

सरगुजा पुलिस द्वारा अवैध जुआ-सट्टे (Gamblers arrested) के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शहर के सतीपारा दीवान तालाब के पास निर्माणाधीन मकान के बाहर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची तो जुआरी कट पत्ती में हार-जीत का दांव लगाते मिले।

अचानक पुलिस को अपने बीच पाकर उनके होश उड़ गए। जुआरियों के साथ 4 महिलाएं भी पैसे लगाती मिलीं। इसके बाद पुलिस ने फड़ में बैठे 4 महिला समेत 15 जुआरियों को गिरफ्तार (Gamblers arrested) कर लिया। उनके कब्जे से पुलिस ने 36 हजार रुपए नकद जब्त किया है।

जुआरियों के खिलाफ पुलिस ने छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की है। कार्रवाई में कोतवाली टीआई मनीष सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक सूरज राय, महिला प्रधान आरक्षक राधा यादव, आरक्षक चंचलेश सोनवानी व अमरेश दास शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: Abused to ASI: ट्रैफिक ASI से गाली-गलौज व धक्का-मुक्की, फिर बुलेट लेकर हो गए थे फरार, 2 आरोपी गिरफ्तार

Gamblers arrested: ये हैं गिरफ्तार जुआरी

गिरफ्तार जुआरियों (Gamblers arrested) में ग्राम सकालो निवासी सुरज तालुकदास पिता ओम प्रकाश 24 वर्ष, आकाश मण्डल पिता मुकुल मण्डल 22 वर्ष, सतीपारा निवासी सुखसाय पिता स्व. रूप साय 47 वर्ष, ग्राम सरगवां निवासी विक्रम वैध पिता नेपाल वैध 26 वष, प्रकाश सिंह पिता स्व. प्रभुनारायण सिंह 34 वर्ष, सतीपारा निवासी कृष्णा नामदेव पिता मधीन 65 वर्ष,

भातूपारा निवासी आनंद दास पिता स्व.पुन्टुदास 50 वर्ष, सतीपारा निवासी विकास सिंह पिता प्रताप सिंह 26 वर्ष, मनीष नामदेव पिता रामशंकर नामदेव 47 वर्ष, गोपाल नामेदव पिता त्रिपुरारी नामदेव 31 वर्ष, गौरव सिन्हा पिता स्व. मणिभुषण सिन्हा 38 वर्ष शामिल हैं।

ये हैं 4 महिला जुआरी

महिला जुआरियों (Gamblers arrested) में शहर के ब्रह्मपारा निवासी दीपा सिंह पति सुरेश कुमार 50 वर्ष, सतीपारा निवासी आरती पावले पति श्रवण पावले 34 वष, वर्षा सिंह पति दिवाकर सिंह 40 वर्ष व इमलीपारा निवासी प्रभा देवी पति छोटु प्रसाद गुप्ता 50 वर्ष शामिल हैं।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग