अंबिकापुर

Mysterious murder: Video: यूपी के युवक ने छत्तीसगढ़ में पत्नी की हत्या कर जला दी लाश, फिर शहडोल GRP में जाकर कहा- ट्रेन से गुम हो गई

Mysterious murder: मध्यप्रदेश के शहडोल पुलिस ने युवक से कड़ाई से की पूछताछ तो हत्या कर शव जलाने की बात की स्वीकार, फिर सरगुजा पुलिस की मदद से बरामद किया जला हुआ कंकाल

2 min read
Police seized woman body

अंबिकापुर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर जिले के एक युवक ने अपनी 28 वर्षीय पत्नी की छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में लाकर हत्या कर दी। फिर पेट्रोल डालकर उसका शव (Mysterious murder) जला दिया। इसके बाद शातिर युवक मध्यप्रदेश के शहडोल जीआरपी थाने पहुंचा और पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस को उसने बताया कि अनूपपुर से कटनी जाने के दौरान पत्नी ट्रेन से गुम हो गई है।

पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पत्नी की हत्या कर शव सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंवरपुर जंगल में जलाने की बात स्वीकार की। इस पर शहडोल जीआरपी पुलिस ने लखनपुर पुलिस के सहयोग से मंगलवार की शाम आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद किया।

मध्यप्रदेश के शहडोल जीआरपी थाने के एसआई देवनारायण बिजोरिया ने लखनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 14 फरवरी की शाम करीब 4 बजे उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत ग्राम कसौली थाना चरथाबल निवासी अमरीश कुमार निषाद पिता भग्गू 32 वर्ष ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी (Mysterious murder) की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

उसने बताया था कि उसकी पत्नी मोनी निषाद 28 वर्ष अनूपपुर ट्रेन से कटनी जाने के दौरान फे्रश होने की बात कहकर निकली थी। इसके बाद नहीं लौटी। इस पर जीआरपी पुलिस ने गुम इंसान कायम किया था।

Police searching woman body

शक के आधार पर शहडोल जीआरपी पुलिस ने गुम महिला के पति अमरीश निषाद से पूछताछ की तो उसने पत्नी की हत्या कर शव कुंवरपुर जंगल में जलाने (Mysterious murder) की बात स्वीकार की।

पुलिस ने महिला का कंकाल किया बरामद

रिपोर्ट के बाद लखनपुर पुलिस जीआरपी शहडोल पुलिस के साथ मंगलवार की दोपहर कुंवरपुर जंगल में पहुंची। फिर आरोपी की निशानदेही पर पुलिस की संयुक्त टीम ने शाम को महिला का जला हुआ कंकाल (Mysterious murder) बरामद किया।

पुलिस ने महिला का कंकाल पीएम के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। इस मामले में लखनपुर पुलिस ने आरोपी अमरीश निषाद के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 (1), 238 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Woman skeleton found in forest

Mysterious murder: दूसरी लडक़ी से संबंध के शक पर हत्या

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी मोनी निषाद दूसरी लडक़ी से उसके अवैध संबंध होने का शक करती थी। इस वजह से वह आए दिन उससे लड़ाई-झगड़ा करती थी। इससे परेशान होकर वह 11 फरवरी को दोपहर करीब 12.30 बजे पत्नी को कुंवरपुर जंगल में घुमाने के बहाने लग गया।

यहां शॉल से गला दबाकर उसकी हत्या (Mysterious murder) कर दी और पेट्रोल डालकर शव जला दिया। इसके बाद वह शहडोल पहुंचा और पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी।

Updated on:
25 Feb 2025 08:15 pm
Published on:
25 Feb 2025 08:11 pm
Also Read
View All
Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

Raid in fake cigarette factory: Video: ब्रांडेड के नाम पर नकली सिगरेट बिक्री का भांडाफोड़, प्रशासन-पुलिस ने गोदाम में मारा छापा

Commits suicide: जिम से घर पहुंचे युवक ने लगाई फांसी, Video रिकॉर्ड कर बोला- ये तीनों मेरी मौत के जिम्मेदार

अगली खबर