Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Murder news: संतान नहीं होने पर दंपती में होता रहता था विवाद, फिर शराब के नशे में पत्नी ने कर दी पति की हत्या, हुई फरार

Murder news: मैनपाट में पति-पत्नी रात में पी रहे थे शराब, इसी बीच फिर संतान को लेकर दोनों के बीच हो गया विवाद, हत्या करने के बाद पत्नी हो गई फरार

2 min read
Google source verification
Murder news

अंबिकापुर. मैनपाट के नर्मदापुर निवासी दंपती के कोई संतान नहीं थे। इस वजह से अक्सर दोनों के बीच विवाद होता रहता था। मंगलवार की रात दोनों शराब पी रहे थे। इस बीच संतान की बात को लेकर दोनों के बीच फिर विवाद हो गया और पत्नी ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार कर पति की हत्या कर दी। हत्या (Murder news) के बाद वह फरार हो गई। सूचना पर सुबह पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया। पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपी महिला की तलाश में जुट गई है।

मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नर्मदापुर के खालपारा निवासी बलिराम माझी 28 वर्ष अपनी पत्नी नइहरो बाई 26 वर्ष के साथ रहता था। शादी के 5 साल बीत जाने के बाद भी दोनों के कोई संतान नहीं थे। इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद (Murder news) होता रहता था। दोनों एक-दूसरे को कसूरवार ठहराते थे।

मंगलवार की रात दोनों घर में बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान दोनों के बीच संतान नहीं होने को लेकर फिर विवाद हो गया। इसी बीच नशे में पत्नी ने घर में रखी कुल्हाड़ी से पति के सिर व कनपटी पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। इससे पति लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा और उसकी मौत (Murder news) हो गई।

यह भी पढ़ें: HSRP number plate: यदि 1 अप्रैल 2019 से पहले खरीदी है गाड़ी तो आपको भी लगवाना पड़ेगा HSRP नंबर प्लेट, जानिए वजह

सुबह रिश्तेदार ने देखी लाश

हत्या करने के बाद पत्नी वहां से फरार हो गई। इधर सुबह गांव में ही रहने वाला मृतक का रिश्तेदार युवक वहां पहुंचा तो देखा कि बलिराम का शव (Murder news) खून से लथपथ जमीन पर पड़ा है। वहीं उसकी पत्नी घर से गायब है। फिर उसने इसकी सूचना कमलेश्वरपुर थाने में दी।

यह भी पढ़ें: Akshat Agrawal murder case: अक्षत अग्रवाल हत्याकांड के आरोपी का हुआ नार्को, ब्रेन मैपिंग और लाई डिटेक्ट टेस्ट

Murder news:पुलिस कर रही पत्नी की तलाश

घर में ग्रामीण की लाश (Murder news) पड़े होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। रिश्तेदार की रिपोर्ट पर पुलिस ने पत्नी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरु कर दी है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग