अंबिकापुर. एक अप्रैल 2019 के पहले पंजीकृत (HSRP number plate) प्रत्येक वाहनों पर उच्च सुरक्षा पंजीयन चिन्ह (एचएसआरपी) लगाना अनिवार्य किया गया है। इसकी प्रक्रिया परिवहन विभाग द्वारा शुरू कर दी गई है। जिला परिवहन अधिकारी विनय सोनी ने बताया कि वाहन स्वामी विभागीय वेबसाइट ‘सीजी ट्रांसपोर्ट डॉट जीओवी डॉट इन’ के माध्यम से सीधे आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में विभाग द्वारा 2कंपनियों को अधिकृत किया गया है।
जिला परिवहन अधिकारी विनय सोनी ने बताया कि प्रदेश के सभी परिवहन कार्यालयों को जोन के अनुसार बांटा गया है, जहां उच्च सुरक्षा पंजीयन चिन्ह (HSRP number plate) लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। केंद्रीय मोटरयान अधिनियम 1988 व केंद्रीय मोटरयान नियम 1989 के प्रावधानों, सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुपालन में एचएसआरपी लगाया जाना है।
यह कार्य निर्धारित दर अनुसार मोटर वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण प्लेट लगवाने की कारवाई का भुगतान केवल डिजिटल मोड (HSRP number plate) के माध्यम से किए जाएंगे।
ऑटोमोबाइल डीलरों द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में 1 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत मोटर वाहनों पर हाई सेक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह प्रत्येक इंस्टालेशन हेतु 100 रुपए अतिरिक्त चार्ज के साथ लगाया जाएगा। उन्होंने कहा की घर पहुंच सेवा हेतु अतिरिक्त चार्ज देना होगा।
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि निर्धारित अवधि तक एचएसआरपी (HSRP number plate) नहीं बनवाने पर संबंधित वाहनों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसलिए वाहन स्वामी पुराने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए एसआईएएम के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, इंजन नंबर, चैसिस नंबर डालकर संबंधित डीलर और डेट बुक कर सकेंगे।
ऑनलाइन फीस जमा कर बुकिंग कन्फर्म कर निर्धारित तिथि पर डीलर के कार्यालय जाकर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा सकते हैं। नंबर प्लेट लगवाने के लिए परिवहन विभाग ने दरें निर्धारित कर दी है।
1 अपै्रल 2019 के बाद जो भी वाहन (HSRP number plate) खरीदे गए हैं, उसमें कंपनी ने हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगा कर दिया है। इसके पूर्व के जिनके पास भी वाहन हैं, उनके लिए हाई सिक्योरिटी प्लेट लगवाना अनिवार्य है।
हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (HSRP number plate) एक एल्यूमीनियम निर्मित नंबर प्लेट है, जो वाहन के सामने और पीछे लगाई जाती है। इसके प्लेट के बाएं कोने में एक नीले रंग का क्रोमियम आधारित अशोक चक्र का होलोग्राम होता है।
इसके निचले हिस्से के बाएं कोने में एक यूनिक लेजर ब्रांडेड 10 अंक का स्थानीय परिवहन संख्या दी जाती है। इसके अलावा पंजीयन संख्या के अंकों और अक्षरों पर एक हॉट स्टैप लगाई जाती है। उसके साथ नीले रंग में आईएनडी लिखा होता है।
वाहन बेस प्राइज जीएसटी टोटल
दो पहिया 310 55.80 365.80 रुपए
तीन पहिया 362 65.16 427.16 रुपए
एलएमबी 556 100.08 656.08 रुपए
हेवी कामर्शियल 598 107.64 705.64 रुपए
Published on:
24 Dec 2024 08:25 pm