अंबिकापुर

NHM protest: संविलियन समेत इन 10 मांगों को लेकर NHM कर्मचारियों ने कलेक्टोरेट का किया घेराव, छाता ओढ़कर निकाली रैली

NHM protest: मांगों को लेकर जमकर की नारेबाजी, मांगें नहीं माने जाने पर विधानसभा घेराव की दी चेतावनी, सीएम के नाम नायब तहसीलदार को दिया ज्ञापन

less than 1 minute read
NHM protest (photo- patrika)

अंबिकापुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के कर्मचारियों (NHM protest) ने मंगलवार को अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टोरेट का घेराव किया। छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के बैनर तले आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में कर्मचारियों ने संविलियन और स्थायीकरण की प्रमुख मांगों को लेकर नारेबाजी की। बारिश के बीच छाता ओढक़र निकाली गई रैली कलेक्टोरेट पहुंची, जहां कर्मचारियों ने नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शनकारियों (NHM protest) का कहना है कि वे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ हैं, लेकिन आज भी उन्हें अस्थायी संविदा कर्मचारी की तरह कार्य करना पड़ रहा है। कोविड काल में भी उन्होंने जीवन की परवाह किए बिना सेवाएं दीं, फिर भी सरकार की ओर से स्थायीत्व नहीं मिला।

ये भी पढ़ें

Political war: भाजपा जिलाध्यक्ष ने पूर्व डिप्टी CM पर साधा निशाना, बोले- बिजली दरों को लेकर कांग्रेस कर रही दुष्प्रचार, ये बातें भी कही

कर्मचारियों की मांगों में अन्य राज्यों की तर्ज पर संविलियन, समान कार्य के लिए समान वेतन, ग्रेड पे निर्धारण, पारदर्शी कार्य मूल्यांकन, कैशलेस चिकित्सा बीमा, अवकाश की सुविधा, पारदर्शी स्थानांतरण नीति और अनुकंपा नियुक्ति शामिल हैं।

संघ की जिला अध्यक्ष (NHM protest) शिल्पी राय ने मांग की कि शिक्षा विभाग की तर्ज पर एनएचएम कर्मियों का संविलियन किया जाए और जब तक नीति नहीं बनती, तब तक नियमित भर्तियों में 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित की जाएं।

NHM protest: अगले चरण में आंदोलन

एनएचएम कर्मचारी संघ (NHM protest) ने चेतावनी दी है कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो अगला चरण रायपुर में विधानसभा घेराव के रूप में होगा। उनकी प्रमुख मांगों में संविलियन व स्थायीत्व, समान कार्य के लिए समान वेतन व ग्रेड पे, कैशलेस चिकित्सा बीमा (10 लाख तक), पारदर्शी कार्य मूल्यांकन प्रणाली, पारिवारिक आधार पर स्थानांतरण नीति, अनुकंपा नियुक्ति व सवैतनिक अवकाश शामिल है।

Published on:
16 Jul 2025 08:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर