अंबिकापुर

Paddy stock: मैनपाट में धान के स्टॉक में मिली कमी, कलेक्टर ने खरीदी प्रभारी और ऑपरेटर को दी गई ये सजा

Paddy stock: खाद्य अधिकारी के नेतृत्व में धान के स्टॉक का किया गया भौतिक सत्यापन, 2 हजार 291 क्विंटल धान कम मिलने पर की गई कार्रवाई

less than 1 minute read
Demo pic

अंबिकापुर. सरगुजा जिले के मैनपाट विकासखंड अंतर्गत धान उपार्जन केन्द्र खडग़ांव में धान के स्टॉक में 2 हजार 291 क्विंटल की कमी (Paddy stock) पाई गई। खरीदी प्रभारी व कंप्यूटर ऑपरेटर को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया गया। इस मामले में कलेक्टर के निर्देश पर खरीदी प्रभारी और कंप्यूटर ऑपरेटर को धान के स्टॉक में हेराफेरी करने पर कड़ी कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है।

उप आयुक्त एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं अंबिकापुर ने बताया कि धान खरीदी केंद्र (Paddy stock) खडग़ांव का भौतिक सत्यापन 14 जनवरी को खाद्य अधिकारी के नेतृत्व में किया गया। इसमें धान का स्टॉक 2291.20 क्विंटल कम पाया गया।

शासन को आर्थिक क्षति (Paddy stock) पहुंचाने के इस मामले में कलेक्टर सरगुजा के निर्देश पर धान खरीदी प्रभारी अनिल गुप्ता एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर अनिल भगत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Paddy stock: इन्हें दिया गया प्रभार

उप आयुक्त एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं अंबिकापुर ने बताया कि धान खरीदी प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर अनिल भगत को तत्काल निलंबित कर धान उपार्जन केन्द्र (Paddy stock) खडग़ांव का प्रभार धान खरीदी हेतु दामोदर प्रसाद कुबंज को दिया गया है।

वहीं कम्प्यूटर ऑपरेटर की व्यवस्था आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित राजापुर के प्राधिकृत अधिकारी एवं समिति प्रबंधक अशोक सिदार को तत्काल व्यवस्था करने निर्देशित किया गया है, ताकि धान खरीदी कार्य प्रभावित न हो।

Published on:
16 Jan 2025 04:56 pm
Also Read
View All
Protest by Bajrang Dal: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ बजरंग दल ने शहर में किया विरोध प्रदर्शन

Euthanasia: किसान परिवार के 12 सदस्यों ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु, कहा- इस मानसिक पीड़ा से हमें मिल जाएगी मुक्ति

Sub-engineer suspended: Video: शहर की सडक़ पर घटिया पैच रिपेयरिंग करवाने वाले सब-इंजीनियर सस्पेंड, ये Video हुआ था वायरल

Dispute in BJP: Video: भाजपा जिलाध्यक्ष को हटाने पिकनिक स्पॉट में पदाधिकारियों ने लगाए नारे, किया डांस, वीडियो वायरल

Corruption in NH repair: Video: शहर के भीतर एनएच रिपेयरिंग में बड़ा भ्रष्टाचार, रात में बनी सडक़ सुबह उखड़ी, निगमकर्मी कचरा गाड़ी में उठा ले गए डामर

अगली खबर