अंबिकापुर

Panchayat Election Results 2025: भाजपा समर्थित दिव्या सिंह सिसोदिया व पायल सिंह तोमर जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित

Panchayat Election Results 2025: जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1 से दिव्या भारत सिंह सिसोदिया ने कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सरिता पैंकरा को हराया, वहीं क्षेत्र क्रमांक 2 से पायल सिंह तोमर डीडीसी निर्वाचित

2 min read
DDC Divya Singh Sisodiya and Payal Singh Tomar

अंबिकापुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election Results 2025) के तहत पहले चरण का मतदान सोमवार को हुआ। इस दौरान सरगुजा जिले के अंबिकापुर, लखनपुर व उदयपुर विकासखंड के लिए मतदान हुआ। जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक-1 से भाजपा समर्थित दिव्या भारत सिंह सिसोदिया जबकि क्षेत्र क्रमांक 2 से पायल सिंह तोमर निर्वाचित घोषित किए। नगरीय निकाय चुनाव में जीत के बाद 2 प्रत्याशियों के जिला पंचायत सदस्य चुनाव में जीत से भाजपा में खुशी की लहर है।

Divya Singh Sisodiya with her family

गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election Results 2025) के तहत सोमवार की सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक डीडीसी, बीडीसी, सरपंच व पंच चुनने मतदान हुआ। सरगुजा जिले के अंबिकापुर विकासखंड में 70.36 प्रतिशत, लखनपुर में 72.61 प्रतिशत व उदयपुर में 73.39 प्रतिशत यानि कुल 71.73 प्रतिशत वोटिंग हुई।

मतदान के बाद देर शाम तक तक विभिन्न पदों के रुझान भी सामने आने लगे थे। हम आपको बता दें कि निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य दिव्या सिंह सिसोदिया भाजपा सरगुजा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया तथा पायल सिंह तोमर छत्तीसगढ़ युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर की पत्नी हैं।

Panchayat Election Results 2025: इतने प्रत्याशी मैदान में

अंबिकापुर जनपद पंचायत सदस्य (Panchayat Election Results 2025) के लिए 164 अभ्यर्थी, उदयपुर के लिए 73 व लखनपुर के लिए 125 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। वहीं जिला पंचायत सदस्य के लिए क्षेत्र क्रमांक 1 से 2 क्षेत्र क्रमांक 2 से 4 क्षेत्र क्रमांक 3 से 6,

DDC Payal Singh Tomar

क्षेत्र क्रमाक 4 में 9, 5 में 9, 6 में 10 व 7 में 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। इनमें से क्षेत्र क्रमांक 1 से भाजपा समर्थित दिव्या भारत सिंह सिसोदिया व व 2 से पायल सिंह तोमर निर्वाचित घोषित किए गए।

Published on:
18 Feb 2025 02:07 pm
Also Read
View All
Road accident: मिनी ट्रक की चपेट में आ गए बाइक सवार, सिर पर पहिया चढऩे से 1 युवक की दर्दनाक मौत, दूसरा घायल

Liquor smuggling in Car: Video: प्रेस लिखी लग्जरी कार से की जा रही थी शराब की तस्करी, 1 गिरफ्तार, अंधेरे में एक फरार

FIR against retired DC: रिटायर्ड महिला डिप्टी कलेक्टर ओमेगा टोप्पो पर एफआईआर, घर पर करा रहे थे धर्मसभा, हिंदू संगठन ने दी सूचना

Republic Day 2026: अंबिकापुर में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, बलरामपुर में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े व सूरजपुर में सांसद चिंतामणि करेंगे ध्वजारोहण

Knife attack: भाई का बदला लेने ऑनलाइन 1 फीट का मंगाया चाकू, फिर युवक के पेट में घोंपा, नाबालिग सहित 3 गिरफ्तार

अगली खबर