8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Panchayat election 2025: अब गांव की सरकार चुनने मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, सरगुजा जिले में 71.73 प्रतिशत हुआ मतदान

Panchayat election 2025: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत पहले चरण में सरगुजा जिले के अंबिकापुर, उदयपुर व लखनपुर जनपद में हुआ मतदान

3 min read
Google source verification
CG Panchayat Chunav 2025: हर वर्ग में दिखा जोश…ग्रामीण सरकार बनाने उमड़े मतदाता, मस्तूरी ब्लॉक में 68.47% हुआ मतदान

अंबिकापुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat election 2025) के पहले चरण का मतदान सरगुजा जिले में सोमवार को छिटपुट घटनाओं के बीच संपन्न हुआ। पहले चरण में विकासखंड अंबिकापुर, लखनपुर व उदयपुर में मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी समय अनुसार मतदान सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक हुआ। इसके बाद मतगणना भी शुरू हो गई।

अंबिकापुर विकासखंड (Panchayat election 2025) में 70.36 प्रतिशत, लखनपुर में 72.61 प्रतिशत व उदयपुर में 73.39 प्रतिशत, कुल 71.73 प्रतिशत वोटिंग हुई। वहीं अंबिकापुर विकासखंड के बूथ क्रमांक 106 पर मतदान के दौरान सरपंच पद के प्रत्याशी आपस में भिड़ गए।

मारपीट में महिला प्रत्याशी को सिर में चोटें आईं हंै। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। मतदान के बाद देर शाम तक तक विभिन्न पदों के रुझान भी सामने आने लगे थे।

यह भी पढ़ें: Beaten during voting: पंचायत चुनाव में वोटिंग के दौरान सरपंच प्रत्याशियों में मारपीट, महिला घायल, फर्जी मतदान को लेकर भी 2 पक्षों में मारपीट

Panchayat election 2025: प्रत्याशियों के भाग्य पर लगाया मुहर

गांव की सरकार को चुनने के लिए मतदाताओं में विशेष उत्साह रहा। मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू होते ही बूथों पर मतदाताओं की भीड़ देखी गई। लोगों ने लंबी कतार में खड़े होकर मतदान (Panchayat election 2025) किया। पुरूष के साथ महिला वोटर्स भी उत्साहित नजर आए। पहले चरण का मतदान विकासखंड अंबिकापुर, लखनपुर व उदयपुर में संपन्न हुआ।

अंबिकापुर जनपद पंचायत सदस्य के लिए 164 अभ्यर्थी, उदयपुर के लिए 73 व लखनपुर के लिए 125 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वहीं जिला पंचायत सदस्य (Panchayat election 2025) के लिए क्षेत्र क्रमांक 1 से 2 क्षेत्र क्रमांक 2 से 4 क्षेत्र क्रमांक 3 से 6, क्षेत्र क्रमाक 4 मे 9, 5 में 9, 6 में 10 व 7 में 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनके अलावा पंच, सरपंच पद के प्रत्याशियों के भाग्य पर मुहर लगाकर मतदाताओं ने फैसला कर दिया है।

यह भी पढ़ें: Nikay Chunav Results 2025: 11 हजार 63 वोट से जीत दर्ज कर मंजूषा भगत बनीं महापौर, जानिए निगम के 48 वार्डों में पार्षद प्रत्याशियों को कितने मिले वोट

कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ ने किया निरीक्षण

विकासखंड अंबिकापुर, लखनपुर और उदयपुर के 232 मतदान केंद्रों में मतदान हुआ। मतदाताओं ने अपने-अपने मतदान केंद्र में पहुंचकर कतारबद्ध होकर बड़े उत्साह के साथ मतदान कर अपने कर्तव्य एवं अधिकारों का निर्वहन किया। कलेक्टर विलास भोसकर ने शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक शाला लहपटरा, रजपुरी कला, बेलखरिखा सहित अन्य मतदान केंद्रों में पहुंचकर मतदान का निरीक्षण किया।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरगुजा, विनय अग्रवाल ने अंबिकापुर और लखनपुर जनपद के विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्थित लगभग 30 मतदान केंद्रों (Panchayat election 2025) का निरीक्षण किया।

उन्होंने ग्राम पंचायत कंठी, कतकालो, खाला, सोहगा, करजी, दरिमा, बरगवां, नान दमाली, बड़ा दमाली, पूटा, कुसु, सोहेड़ा और बेलदगी सहित कई अन्य क्षेत्रों में चल रहे मतदान केंद्रों (Panchayat election 2025) का अवलोकन किया। जिला प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों पर सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए थे।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग