अंबिकापुर

Patwari Suspended: बड़ी कार्रवाई! इस लापरवाही के चलते पटवारी को किया गया निलंबित, मचा हड़कंप

Patwari Suspended: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने पर पटवारी को निलंबित कर दिया गया। इस कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।

less than 1 minute read

Patwari Suspended: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने पर पटवारी को निलंबित कर दिया गया। इस कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के मुताबिक, राजपुर एसडीएम राजीव जेस कुजूर ने बताया कि बरियों के पटवारी राहुल सिंह द्वारा ग्राम भेस्की के कुल रकबा 2.411 हेक्टेयर भूमि के पंजीयन दस्तावेज में संलग्न चौहद्दी गलत ढंग से जारी की गई है। उक्त कृत्य कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। इसके मद्देनजर राहुल सिंह को निलंबित कर दिया गया है।

नए पटवारी के पदस्थापना होने तक बरियों राजस्व निरीक्षक के पास ही बरियों हल्का पटवारी का प्रभार रहेगा। गौरतलब है कि पटवारी राहुल सिंह पहाड़ी कोरवा भईरा की आत्महत्या के मामले में भी आरोपी है, इसकी गिरफ्तारी तक अब तक नहीं हो सकी है।

बीते दिनों पटवारी पर गिरी गाज

बीते दिनों कोलावल ग्राम में ग्रामीणों द्वारा पटवारी के कार्य में लापरवाही की शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने तत्काल निलंबन के निर्देश दिए। वहीं ग्रामीणों की मांग पर राताखंडी से मांझीगुड़ा तक सड़क निर्माण के निर्देश भी दिए गए। मैलबेड़ा डोंगरीपारा में बिजली आपूर्ति पूरी करने का आश्वासन भी उन्होंने ग्रामीणों को दिया। बस्तर जिले में प्रशासन द्वारा आम जनता की समस्याओं के त्वरित निराकरण और शासकीय योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति जानने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत स्तर पर जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।

Published on:
27 Apr 2025 01:38 pm
Also Read
View All
Weather report 2025: अंबिकापुर में जनवरी से मई 2025 तक मौसम में दिखे असामान्य उतार-चढ़ाव, कई नए रिकॉर्ड दर्ज

Nat gang: लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचा था नट गिरोह, सर्राफा व्यापारियों की सूझबूझ से टली घटना, 1 का टूटा पैर

Protest against Bangladesh: Video: कांग्रेसियों ने बांग्लादेश मुर्दाबाद के लगाए नारे, हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले के विरोध में किया प्रदर्शन

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में सबसे ठंडी रही शुक्रवार की रात, मैनपाट में जमीं ओस की बूंदें, 31 तक शीतलहर का अलर्ट जारी

Swarnlata Singhdeo passed away: छग गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव को मातृ शोक, सीएम समेत अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

अगली खबर