अंबिकापुर

पायलट बोले- दो चरण की वोटिंग के बाद 400 पार का नारा भूल चुकी है भाजपा, ये हमारे नेताओं को दे रहे धमकी

दो दिवसीय सरगुजा प्रवास पर रहे छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव सचिन पायलट ने राजीव भवन में पत्रकारों से की चर्चा

less than 1 minute read

अंबिकापुर. लोकसभा चुनाव के पहले दो चरण के हुई वोटिंग के बाद भाजपा 400 पार के नारे को भूल चुकी है। भाजपा बैकफुट पर आ गई है। हार सामने देख मोदी और उनकी पार्टी के नेता अराजक और झूठे भाषण दे रहे है। कांग्रेस शुरू से रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा पर बात कर रही है। जबकि भाजपा मंगलसूत्र , मंदिर, मस्जिद और मुस्लिम पर बात कर रही है। ये हमारे नेताओं को धमकी देकर नामांकर वापस करा रहे हैं।


उक्त बातें कांग्रेस महासचिव और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने बुधवार को राजीव भवन स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर कही। उन्होंने कहा कि भाजपा जब उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए माफ कर सकती हैं तो गरीब माता-बहनों के खाते में साल में 1 लाख रुपये क्यों नहीं आ सकता है?

कांग्रेस पार्टी ने युवाओं, महिलाओं, किसानों मजदूरों पर केंद्रित कर अपनी योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि 10 साल सरकार में रहने के बाद भी भाजपा के पास बताने के लिए कुछ नहीं है। लोकतंत्र को बचाने के लिए लोग खुलकर वोटिंग कर रहे हैं। किसान आज भी जमाखोरी व कालाबाजारी से जूझ रहे हैं।

कांग्रेस नेताओं को दी जा रही धमकी

कांग्रेस नेता द्वारा नामांकन वापस लेने व भाजपा में शामिल होने के सवाल पर सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा 400 पार का दावा कर रही है। वे यदि इतने मजबूत हैं तो कांग्रेस नेताओं को बुलाकर टिकट क्यों दे रहे हैं।

कांग्रेस नेताओं को धमकी व प्रलोभन देकर नामांकन वापस करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नामांकन वापस लिया है। बहुत कम लोग होते हैं जो दबाव व धमकी का सामना कर पाते हैं।

Also Read
View All
Flyover in Ambikapur: डिप्टी सीएम साव बोले- अंबिकापुर को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने फ्लाईओवर का होगा निर्माण

Road accident on NH: एनएच पर ढाबा कर्मचारी को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, फट गया सिर, हुई मौत

Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

अगली खबर