अंबिकापुर

Police flag march: वोटिंग से पहले पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, अराजक तत्वों को दिया सख्ती का संदेश

Police flag march: नगरीय निकायों में 11 फरवरी को होनी है वोटिंग, सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने तथा आम जनता में भरोसा जगाने पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

2 min read
Police flag march

अंबिकापुर। सूरजपुर जिले में 11 फरवरी को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पुलिस (Police flag march) ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और आम जनता में विश्वास जगाने के लिए रविवार को नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में पुलिस का फ्लैग मार्च निकाला गया।

जिला मुख्यालय में सीएसपी एसएस पैंकरा के नेतृत्व में थाना सूरजपुर से फ्लैग मार्च (Police flag march) निकाला गया। इसमें एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, डीएसपी अनूप एक्का, थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, थाना प्रभारी विश्रामपुर अलरिक लकड़ा और थाना व पुलिस लाइन का बल शामिल रहा।

पैदल पेट्रोलिंग (Police flag march) के जरिए पुलिस बल ने पूरे शहर में भ्रमण कर आमजन को आश्वस्त किया कि वे निर्भीक होकर मतदान करें और किसी भी तरह के डर या प्रभाव में न आएं। नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्र में पुलिस ने रहवासियों को फ्लैग मार्च के जरिए शांति और सुरक्षा का अहसास कराया।

Surajpur police flag march

यह फ्लैग मार्च थाना सूरजपुर से प्रारंभ होकर नेहरू पार्क रोड, भैयाथान रोड, मनेन्द्रगढ़ रोड सहित सभी वार्डों तथा थाना विश्रामपुर में मुख्य मार्ग, एसईसीएल कॉलोनी क्षेत्र सहित सभी वार्डों में फ्लैग मार्च किया गया।

Police flag march: प्रतापपुर में भी फ्लैग मार्च

एसडीओपी प्रतापपुर सौरभ उइके व एसडीएम ललिता भगत के नेतृत्व में फ्लैग मार्च (Police flag march) एसडीएम कार्यालय प्रतापपुर से प्रारंभ हुआ जिसमें थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे सहित पुलिस अधिकारी व जवानों द्वारा थाना चौक, राजघराना चौक, पुराना बस स्टैण्ड, बाबापारा, कॉलेज चौक, कदमपाराए शांतीनगर में फ्लैग मार्च किया गया।

इसी प्रकार डीएसपी रितेश चौधरी के नेतृत्व में थाना भटगांव क्षेत्र व जरही क्षेत्र में थाना प्रभारी भटगांव सरफराज फिरदौसी सहित पुलिस के अधिकारी व जवानों के द्वारा भटगांव, जरही के मुख्य मार्ग, उर्जानगर, शक्तिनगर में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।

कानून व्यवस्था भंग करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

पुलिस (Police flag march) की इस सख्त उपस्थिति ने मतदाताओं को निडर होकर मतदान करने का संदेश दिया और अराजक तत्वों को सख्त चेतावनी दी कि कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

अधिकारियों का कहना है कि पुलिस प्रशासन की इस व्यापक रणनीति से जिले में सुरक्षा का माहौल और मजबूत हुआ है, पुलिस हर गतिविधियों पर निगाह रखे हुए है। कानून व्यवस्था भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Published on:
09 Feb 2025 08:09 pm
Also Read
View All
Road accident: मिनी ट्रक की चपेट में आ गए बाइक सवार, सिर पर पहिया चढऩे से 1 युवक की दर्दनाक मौत, दूसरा घायल

Liquor smuggling in Car: Video: प्रेस लिखी लग्जरी कार से की जा रही थी शराब की तस्करी, 1 गिरफ्तार, अंधेरे में एक फरार

FIR against retired DC: रिटायर्ड महिला डिप्टी कलेक्टर ओमेगा टोप्पो पर एफआईआर, घर पर करा रहे थे धर्मसभा, हिंदू संगठन ने दी सूचना

Republic Day 2026: अंबिकापुर में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, बलरामपुर में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े व सूरजपुर में सांसद चिंतामणि करेंगे ध्वजारोहण

Knife attack: भाई का बदला लेने ऑनलाइन 1 फीट का मंगाया चाकू, फिर युवक के पेट में घोंपा, नाबालिग सहित 3 गिरफ्तार

अगली खबर