
Police on the spot
लखनपुर। सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 9 में एक व्यवसायी के सूने मकान का ताला तोडक़र चोरों ने लाखों के सोने-चांदी के जेवर व नकद रकम पार (Theft in house) कर दिया। व्यवसायी परिवार सहित महाकुंभ में स्नान करने प्रयागराज गए थे। इसी बीच चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया। सूचना मिलते ही पुलिस व डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और जांच की। पुलिस सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है।
अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे 130 पर स्थित सुमन पेट्रोलियम के समीप वार्ड क्रमांक 9 निवासी व्यवसायी सुरेंद्र अग्रवाल 8 फरवरी की रात 8.30 बजे परिवार के साथ महाकुंभ में स्नान करने यूपी (Theft in house) के प्रयागराज गए थे।
इधर देर रात अज्ञात चोरों ने सूने मकान का ताला तोडक़र अंदर कमरे से सोने की चेन, अंगूठी अन्य जेवरात तथा नकद रकम भी पार कर दिए। सुबह 6 बजे रिश्तेदारों ने इस घटना की जानकारी व्यवसायी को दी।
इधर सूचना (Theft in house) मिलने पर लखनपुर पुलिस व डॉग स्क्वॉड की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मामले में लखनपुर पुलिस अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।
Updated on:
09 Feb 2025 07:24 pm
Published on:
09 Feb 2025 07:23 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
