Raid in fake seeds factory: प्रशासन व कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई, भारी मात्रा में धान बीज व मक्का बीज किया गया जब्त, किसानों के साथ की जा रही थी धोखाधड़ी
अंबिकापुर। शहर के गंगापुर इलाके में संचालित नकली बीज की फैक्टरी (Raid in fake seeds factory) में प्रशासन व कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार की दोपहर छापा मारा। इस दौरान यहां भारी मात्रा में धान व मक्के के नकली बीज मिले। फैक्टरी संचालक द्वारा मजदूरों के माध्यम से मशीन से नकली बीज पैक किए जा रहे थे। संयुक्त टीम को यहां विभिन्न नामों से धान व मक्का बीज के तैयार किए हुए पैकेट मिले। वहीं मक्के व धान को कलर करने के लिए कलर के पैकेट भी रखे हुए थे। संयुक्त टीम ने धान व मक्का के नकली बीज जब्त कर फैक्टरी को सील कर दिया है।
सरगुजा संभाग में नकली खाद व उर्वरक के साथ ही नकली बीज (Raid in fake seeds factory) की भी बिक्री की जा रही है। इससे किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है। नकली खाद का इस्तेमाल करने से जहां खेत की उर्वरा शक्ति कम हो रही है, वहीं नकली बीज से पैदावार भी कम हो रहा है। जबकि किसानों को ऊंचे दामों पर बीज व खाद की बिक्री की जाती है।
इसी बीच प्रशासन व कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर शहर के गंगापुर तुलसी चौक के पास स्थित नकली बीज की फैक्टरी में छापामार (Raid in fake seeds factory) कार्रवाई की।
अंबिकापुर तहसीलदार उमेश बाज के नेतृत्व में कृषि विभाग व गांधीनगर पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो देखा कि धान लोड ट्रक को अनलोड किया जा रहा था। टीम जब फैक्टरी के भीतर पहुंची तो वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए। फैक्टरी में कई मशीनें लगी हुई थीं तथा भारी मात्रा में धान व मक्के के बीच रखे हुए थे।
फैक्टरी में धान व मक्के के नकली बीज (Raid in fake seeds factory) की पैकिंग की जा रही थी। इसके लिए बकायदा मशीनें लगी थीं। फैक्टरी संचालक का नाम इंद्रजीत बताया जा रहा है। उसके द्वारा अलग-अलग कंपनियों के नाम से धान व मक्के के बीज की पैकिंग कराई जा रही थी। वहीं धान व मक्के में मिलाने के लिए कलर भी रखे गए थे।
फैक्टरी में मिले धान व मक्के के पैकेटों में मोर्विकोर्प साइंस प्राइवेट लिमिटेड लिखा हुआ है। वहीं धान व मक्के के बीच को ज्वाला गोल्ड, प्रिया गोल्ड, लीला गोल्ड, आर्या गोल्ड समेत अन्य नामों का लेबल लगा हुआ था।
फैक्टरी संचालक द्वारा विभिन्न नामों से नकली बीज के पैकेट तैयार कर बाजार में सप्लाई (Raid in fake seeds factory) किया जा रहा था।
संयुक्त टीम ने फैक्टरी (Raid in fake seeds factory) से भारी मात्रा में धान व मक्का बीज सहित मशीनें जब्त की हैं। फर्जी कंपनियों के नाम से नकली बीजों के पैकेट तैयार करने तथा भारी अनियमितता मिलने पर टीम ने फैक्टरी को सील कर दिया है। वहीं फैक्टरी संचालक के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है।