Raid in fertilizer shop: इन दिनों नकली खाद एवं उर्वरक की बिक्री दुकानों से की जा रही है। 2 दिन पूर्व सूरजपुर में भारी मात्रा में नकली खाद एवं उर्वरक पकड़ा (Raid in fertilizer shop) गया था। इसी कड़ी में सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर के निर्देश पर विकासखंड लुंड्रा के ग्राम उदारी में मेसर्स नवाज जनरल स्टोर संस्थान में कृषि एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा सोमवार को औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उर्वरक दुकान में कई कमियां एवं अनियमितताएं पाई गईं।