Road accident: बाइक पर सवार होकर घर की ओर लौट रहे थे तीनों, साउंड बॉक्स लोड कर जा रहे पिकअप ने लिया चपेट में, एक ने मौके पर जबकि दूसरे की अस्पताल में मौत
अंबिकापुर। अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जजगा के पास गुरुवार की देर रात बाइक सवार 3 युवकों को अज्ञात पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे (Road accident) में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां एक और युवक ने दम तोड़ दिया। तीनों युवक बारात में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। पुलिस ने पिकअप चालक की खोजबीन शुरु कर दी है।
सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरगवां निवासी अजय सिंह पिता बाबूलाल सिंह 25 वर्ष अपने दो अन्य साथियों राजू सिंह पिता मंगल साय 35 वर्ष व रविंद्र सिंह पिता केश्वर 25 वर्ष के साथ उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उमेश्वरपुर में बारात में शामिल होने गया था। बारात से तीनों बाइक (Road accident) पर सवार होकर घर लौट रहे थे।
वे बिलासपुर-अंबिकापुर नेशनल हाइवे क्रमांक 130 पर उदयपुर से लगे ग्राम जजगा मोड़ के पास रात 3.30 बजे पहुंचे ही थे कि अज्ञात पिकअप ने उन्हें टक्कर (Road accident) मार दी। हादसे में अजय सिंह के सिर के 2 टुकड़े हो गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजू व रविंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही उदयपुर से डायल 112 के आरक्षक रामकुमार यादव, चालक राकेश बड़ा, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि भाजपा नेता विक्रम सिंह सहित अन्य मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
स्थानीय अस्पताल से दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह एक और युवक की मौत (Road accident) हो गई। इधर पुलिस ने पिकअप चालक की तलाश शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि जिस पिकअस से टक्कर हुई, उसमें साउंड बॉक्स लदा था। मौके पर साउंड बॉक्स भी गिरा था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।