अंबिकापुर

Road accident: 2 बाइक सवार समेत 3 लोगों को टक्कर मारकर पलटी स्कॉर्पियो, फेरी व्यवसायी की मौत, भाग निकला ड्राइवर

Road accident अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर भगवानपुर स्थित बंधन इन होटल के पास हुआ हादसा, 2 घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहन किया जब्त, चालक फरार

2 min read
Scorpio overturned

अंबिकापुर। Road accident अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर मंगलवार को होटल बंधन इन के सामने तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन के चालक ने 3 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना (Road accident) में एक फेरी व्यवसायी बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को अस्पताल ले गई। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने फेरीवाले को मृत घोषित कर दिया, जबकि 2 घायलों का इलाज जारी है।

स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक सीजी 15 सीजेड 9994 का चालक मंगलवार की दोपहर 12 बजे भटगांव की ओर से आ रहा था। इसी बीच शहर से लगे भगवानपुर स्थित होटल बंधन इन के सामने स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित हो गया और विजय चिकन शॉप का बोर्ड तोड़ते हुए वहां पास खड़े 3 वाहनों को रौंदते (Road accident) हुए आगे बढ़ा।

Injured woman

इस दौरान अनिल किराना दुकान के सामने खड़ी 2 बाइक व एक मोपेड़ सवार 3 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद वाहन लोहे की सीढ़ी को तोड़ते हुए पलट (Road accident) गया। इससे पूर्व उसने सडक़ किनारे जाली में रखे 30 मुर्गों को भी रौंद दिया था।

हादसे के बाद घटना स्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। गांधीनगर पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल पहुंचाया, यहां चिकित्सक ने मायापुर निवासी फेरी व्यवसायी बुजुर्ग विजय गुप्ता को मृत घोषित कर दिया।

Road accident: एयरबैग खुलने से बची चालक की जान

दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो वाहन (Road accident) के दोनों चक्के फट गए। गनीमत रही कि स्कॉर्पियो के सामने के दोनों एयर बैग खुल गए, इस कारण वाहन चालक की जान बच गई। वह घटना के बाद मौके से फरार हो गया।

Scorpio overturned

मृतक मोपेड वाहन से घूम-घूमकर दुकानों में सामान बिक्री करता था। वह अनिल किराना दुकान में सामान देने आया था और दुकान के बाहर खड़ा था।

Published on:
05 Nov 2024 07:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर