5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Wife murder: पत्नी बोली- रोज शराब पीकर झगड़ा क्यों करते रहते हो? बस इतनी सी बात पर कर दी हत्या

Wife murder: हत्या करने के दूसरे दिन अपने चचेरे भाई से कहा कि उसने अपनी पत्नी को मार डाला है, चचेरे भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

2 min read
Google source verification
Wife murder

Murder accused arrested

अंबिकापुर. Wife murder: पति को शराब पीकर लड़ाई-झगड़ा करते रहने की बात कहना पत्नी को भारी पड़ गया। 3 नवंबर को गुस्से में पति ने पत्नी की दरवाजे की लकड़ी से इतनी पिटाई की कि उसकी मौत हो गई। हत्या (Wife murder) करने के दूसरे दिन उसने ये बात अपने चचेरे भाई को बताई। चचेरे भाई की रिपोर्ट पर लखनपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को जेल भेज दिया।

लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जुड़वानी निवासी घुरसाय 45 वर्ष आए दिन शराब पीकर विवाद करता रहता था। रविवार को भी वह शराब पीकर घर आया था। घर की परछी में उसकी पत्नी (Wife murder) छिछो बाई ने कहा कि शराब पीकर वह हर दिन उससे झगड़ा क्यों करता रहता है।

पत्नी की यह बात उसे नागवार गुजरी और उसने दरवाजा बंद करने वाली लकड़ी से पत्नी की बेदम पिटाई कर दी। इतने से भी जी नहीं भरा तो जलावन लकड़ी से भी उसे बेदम पीटा। सिर, चेहरे, सीने सहित शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत (Wife murder) हो गई। यह बात उसने किसी को नहीं बताई थी।

यह भी पढ़ें: Robbers shot dead woman: लुटेरों ने महिला की गोली मारकर की हत्या, SBI ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक भी घायल

दूसरे दिन चचेरे भाई को बताई हत्या की बात

सोमवार की सुबह घर के सदस्य आग ताप रहे थे। इस दौरान घुरसाय वहां पहुंचा और अपने चचेरे भाई लरंग साय चौधरी से कहा कि उसने पत्नी की लकड़ी से पीटकर हत्या (Wife murder) कर दी है। इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों ने परछी में जाकर देखा तो छिछो बाई लहूलुहान हालत में मृत पड़ी थी।

यह भी पढ़ें: Woman dead body identified: झारखंड में मिली महिला की लाश निकली रीना गिरी की, भाई ने की शिनाख्त, पति की पुलिस हिरासत में हुई थी मौत

Wife murder: पुलिस ने भेजा जेल

लरंग साय चौधरी की रिपोर्ट पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी घुरसाय को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने पत्नी की हत्या (Wife murder) की बात स्वीकार की। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को जेल भेज दिया।

कार्रवाई में थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, उप निरीक्षक प्रेम प्रकाश खुटिया, आरक्षक जानकी राजवाड़े, अमरेश दास, रामप्रसाद पैकरा, श्याम सुन्दर, अभिषेक राठौर व बन्दे केरकेट्टा, शामिल रहे।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग