
Reena Giri dead body
अंबिकापुर. Woman dead body identified: बलरामपुर कोतवाली थाने में पुलिस हिरासत में जिस युवक की मौत हुई थी, उसकी लापता पत्नी की लाश झारखंड में कोयल नदी के पुल के नीचे 30 सितंबर को मिली थी, जिसकी शिनाख्त अब जाकर हो सकी है। मामले में मृतका (Woman dead body identified) के परिजन ने हत्या का संदेह जताते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। मृतका के भाई ने शव की शिनाख्त की है।
गौरतलब है कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम संतोषीनगर निवासी एनआरएचएम में पदस्थ संविदा कर्मी गुरुचंद मंडल की पत्नी रीना मंडल 29 सितंबर को घर से लापता (Woman dead body identified) हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद भी जब महिला नहीं मिली तो परिजन ने उसी रात में कोतवाली थाना बलरामपुर पहुंचकर गुमशुदगी की सूचना दी थी।
वहीं इस मामले में महिला के मायके पक्ष द्वारा ससुराल पक्ष पर संदेह (Woman dead body identified) जताते हुए पुलिस के पास शिकायत की गई थी। इसके बाद बलरामपुर कोतवाली पुलिस गुरुचंद मंडल एवं उसके पिता शांति राम मंडल को पूछताछ के लिए दो-तीन दिन से थाना बुला रही थी। इसी बीच कोतवाली थाने में पुलिस अभिरक्षा में संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुचंद की मौत हो गई थी।
मृतक गुरुचंद के परिजन ने इसे पुलिस प्रताडऩा से मौत का मामला बताते हुए कार्रवाई की मांग की थी। इस मामले को लेकर बलरामपुर में दो दिन तक काफी बवाल भी हुआ था। थाने पर पथराव सहित पुलिस अधिकारियों से हाथापाई तक हुई थी।
इधर झारखंड के गढ़वा थाना क्षेत्र के गबेल चंपा में कोयल नदी के पुल के नीचे 30 सितंबर को एक महिला की लाश मिली थी, जिसकी शुरूआती जांच में शिनाख्त (Woman dead body identified) नहीं हो सकी थी। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने शव को दफना दिया था।
उस शव की तस्वीर के आधार पर उसकी शिनाख्त रीना गिरी के रूप में भाई बदला गिरी ने की है। मृतका के गाउन, हाइट, रंग आदि से उसकी शिनाख्त रीना के रूप में हुई है।
रीना गिरी का शव (Woman dead body identified) मिलने के बाद पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है। यह मामला आत्महत्या का है या हत्या का, इसकी जांच पुलिस की जा रही है। इधर मृतका के परिजन ने हत्या का संदेह जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।
Published on:
04 Nov 2024 09:11 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
