5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Woman dead body identified: झारखंड में मिली महिला की लाश निकली रीना गिरी की, भाई ने की शिनाख्त, पति की पुलिस हिरासत में हुई थी मौत

Woman dead body identified: 29 सितंबर को घर से गायब हो गई थी महिला, महिला के भाई ने जीजा व उसके पिता पर लगाया था हत्या का आरोप, पुलिस की पूछताछ के दौरान थाने के टॉयलेट में संदिग्ध हालत में फांसी पर लटका मिला था शव

2 min read
Google source verification
Woman dead body identified

Reena Giri dead body

अंबिकापुर. Woman dead body identified: बलरामपुर कोतवाली थाने में पुलिस हिरासत में जिस युवक की मौत हुई थी, उसकी लापता पत्नी की लाश झारखंड में कोयल नदी के पुल के नीचे 30 सितंबर को मिली थी, जिसकी शिनाख्त अब जाकर हो सकी है। मामले में मृतका (Woman dead body identified) के परिजन ने हत्या का संदेह जताते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। मृतका के भाई ने शव की शिनाख्त की है।

गौरतलब है कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम संतोषीनगर निवासी एनआरएचएम में पदस्थ संविदा कर्मी गुरुचंद मंडल की पत्नी रीना मंडल 29 सितंबर को घर से लापता (Woman dead body identified) हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद भी जब महिला नहीं मिली तो परिजन ने उसी रात में कोतवाली थाना बलरामपुर पहुंचकर गुमशुदगी की सूचना दी थी।

वहीं इस मामले में महिला के मायके पक्ष द्वारा ससुराल पक्ष पर संदेह (Woman dead body identified) जताते हुए पुलिस के पास शिकायत की गई थी। इसके बाद बलरामपुर कोतवाली पुलिस गुरुचंद मंडल एवं उसके पिता शांति राम मंडल को पूछताछ के लिए दो-तीन दिन से थाना बुला रही थी। इसी बीच कोतवाली थाने में पुलिस अभिरक्षा में संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुचंद की मौत हो गई थी।

मृतक गुरुचंद के परिजन ने इसे पुलिस प्रताडऩा से मौत का मामला बताते हुए कार्रवाई की मांग की थी। इस मामले को लेकर बलरामपुर में दो दिन तक काफी बवाल भी हुआ था। थाने पर पथराव सहित पुलिस अधिकारियों से हाथापाई तक हुई थी।

यह भी पढ़ें: CG crime news: बदमाशों ने पार्षद के घर की तोडफ़ोड़, पुलिस ने 3 आरोपियों का शहर में निकाला जुलूस

गढ़वा स्थित कोयल नदी पुल के नीचे मिली थी लाश

इधर झारखंड के गढ़वा थाना क्षेत्र के गबेल चंपा में कोयल नदी के पुल के नीचे 30 सितंबर को एक महिला की लाश मिली थी, जिसकी शुरूआती जांच में शिनाख्त (Woman dead body identified) नहीं हो सकी थी। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने शव को दफना दिया था।

उस शव की तस्वीर के आधार पर उसकी शिनाख्त रीना गिरी के रूप में भाई बदला गिरी ने की है। मृतका के गाउन, हाइट, रंग आदि से उसकी शिनाख्त रीना के रूप में हुई है।

Woman dead body identified: पुलिस कर रही मामले की जांच

रीना गिरी का शव (Woman dead body identified) मिलने के बाद पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है। यह मामला आत्महत्या का है या हत्या का, इसकी जांच पुलिस की जा रही है। इधर मृतका के परिजन ने हत्या का संदेह जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग