अंबिकापुर

Road accident: जन्मदिन मनाकर लौट रहे 3 दोस्तों की बाइक बिजली खंभे से टकराई, 1 की मौत, 2 गंभीर

Road accident: मैनपाट में जन्मदिन मनाने गए थे तीनों, लौटने के दौरान हुआ हादसा, घायल युवकों का जारी है इलाज

less than 1 minute read
Young man dead body

अंबिकापुर। सीतापुर थाना क्षेत्र के 3 युवक जन्मदिन मनाने शनिवार को मैनपाट गए थे। जन्मदिन मनाने के बाद तीनों बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में सिर में गंभीर चोट लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत (Road accident) हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुरगुमा निवासी नीरज खलखो पिता जयपाल 20 वर्ष अपने दो दोस्तों ग्राम धरमपुर निवासी साइल एक्का पिता मुनेश्वर 19 वर्ष व आकाश बरवा पिता रायचरण 17 वर्ष के साथ शनिवार को मैनपाट पहुंचा था। यहां तीनों में से एक का उन्होंने जन्मदिन सेलिब्रेट किया। शाम को तीनों बाइक पर सवार होकर (Road accident) घर लौट रहे थे।

इसी दौरान मैनपाट-सीतापुर मार्ग पर ग्राम कुनिया स्थित एक्स आर्मी नर्सरी के पास बाइक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे स्थित बिजली के खंभे से जा टकराई। टक्कर (Road accident) इतनी जबरदस्त थी कि नीरज की मौके पर ही मौत हो गई। उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी। वहीं आकाश व साइल भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

Road accident: अस्पताल में कराया गया भर्ती

घटनास्थल पर उपस्थित ग्रामीणों ने तीनों युवकों को नर्मदापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने नीरज को मृत (Road accident) घोषित कर दिया, जबकि 2 युवकों इलाज जारी है। युवक की मौत से उसके परिजन में मातम पसरा हुआ है।

Published on:
15 Jun 2025 05:11 pm
Also Read
View All
Weather report 2025: अंबिकापुर में जनवरी से मई 2025 तक मौसम में दिखे असामान्य उतार-चढ़ाव, कई नए रिकॉर्ड दर्ज

Nat gang: लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचा था नट गिरोह, सर्राफा व्यापारियों की सूझबूझ से टली घटना, 1 का टूटा पैर

Protest against Bangladesh: Video: कांग्रेसियों ने बांग्लादेश मुर्दाबाद के लगाए नारे, हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले के विरोध में किया प्रदर्शन

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में सबसे ठंडी रही शुक्रवार की रात, मैनपाट में जमीं ओस की बूंदें, 31 तक शीतलहर का अलर्ट जारी

Swarnlata Singhdeo passed away: छग गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव को मातृ शोक, सीएम समेत अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

अगली खबर