अंबिकापुर

Takiya Mazar: तकिया मजार के विकास के लिए शासन से मिलेंगे 25 लाख, राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने की घोषणा

Takiya Mazar: सद्भावना ग्राम तकिया में 3 दिवसीय उर्स के समापन समारोह में शामिल हुए राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज, 3 महीने के भीतर राशि अंजुमन कमेटी को देने की कही बात

2 min read
State Waqf Board Chairman in Urs program Ambikapur

अंबिकापुर. सद्भावना ग्राम तकिया (Takiya Mazar) में आयोजित 3 दिवसीय उर्स का आयोजन किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज मौजूद रहे। इस दौरान डॉ. सलीम राज ने छत्तीसगढ़ शासन की ओर से मजार शरीफ के विकास के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह राशि 3 महीने के अंदर अंजुमन कमेटी अंबिकापुर के पास आ जाएगी।

डॉ. सलीम राज ने यह भी कहा कि तकिया मजार शरीफ (Takiya Mazar) से कोई भी खाली हाथ नहीं जाता है। उन्होंने उर्स पाक में लोगों की भीड़ और अंजुमन कमेटी के इंतजाम को देख खुशी जाहिर की।

Kawwali in Takiya village

इस दौरान अंजुमन कमेटी के सचिव अफजल अंसारी, अब्दुल लतीफ ,नायब सदर पीकू खान, खजांची रिजवान सिद्दीकी, नायब सदर वसीम अंसारी, सिकंदर खान इमरान सिद्दीकी, अनिक खान सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Takiya Mazar: शांति व भाईचारा का प्रतीक है तकिया का उर्स

अंजुमन कमेटी के सदर इरफान सिद्दीकी ने कहा कि तीनों दिन उर्स (Takiya Mazar) में काफी संख्या में सरगुजा संभाग सहित पड़ोसी राज्य के लोग आए। अंजुमन कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष दानिश रफीक ने कहा कि उर्स के आयोजन में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों का बेहतरीन सहयोग रहा।

People in Urs program

इसके लिए अंजुमन कमेटी उनका धन्यवाद करती है। अंजुमन कमेटी के ज्वाइंट सेक्रेटरी तनवीर हसन ने कहा कि तकिया उर्स में अंजुमन कमेटी के सभी सदस्यों ने दिन-रात अथक परिश्रम करते हुए जो काम किया है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा आने वाले समय में अंजुमन कमेटी मजार शरीफ (Takiya Mazar) के विकास के लिए और बेहतर कार्य करेगी।

Published on:
24 May 2025 05:14 pm
Also Read
View All
Weather report 2025: अंबिकापुर में जनवरी से मई 2025 तक मौसम में दिखे असामान्य उतार-चढ़ाव, कई नए रिकॉर्ड दर्ज

Nat gang: लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचा था नट गिरोह, सर्राफा व्यापारियों की सूझबूझ से टली घटना, 1 का टूटा पैर

Protest against Bangladesh: Video: कांग्रेसियों ने बांग्लादेश मुर्दाबाद के लगाए नारे, हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले के विरोध में किया प्रदर्शन

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में सबसे ठंडी रही शुक्रवार की रात, मैनपाट में जमीं ओस की बूंदें, 31 तक शीतलहर का अलर्ट जारी

Swarnlata Singhdeo passed away: छग गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव को मातृ शोक, सीएम समेत अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

अगली खबर