अंबिकापुर

Teacher died in road accident: सडक़ हादसे में स्कूटी सवार शिक्षिका की मौत, स्कूल से छुट्टी के बाद साथी शिक्षक के साथ लौट रही थी घर

Teacher died in road accident: दुर्घटना को लेकर संशय बरकरार, कोई कह रहा अज्ञात बाइक सवारों ने मारी टक्कर तो कुछ स्कूटी से पीछे की ओर गिरने की कह रहे बात

2 min read
Teacher Ankita Singh died in road accident (Photo- Patrika)

लखनपुर। लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलदगी पुलिया के समीप शुक्रवार की शाम को सडक़ हादसे में शिक्षिका की मौत हो गई। वह स्कूल से छुट्टी के बाद साथी शिक्षक की स्कूटी में बैठकर लौट रही थी। इसी दौरान यह हादसा हो गया। स्कूटी को अन्य वाहन ने टक्कर मारी (Teacher died in road accident) या शिक्षिका खुद स्कूटी से पीछे की ओर गिर गई, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है। शिक्षिका का शव मरच्यूरी में रखवाया गया है। मामले में लखनपुर पुलिस अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।

Teacher Ankita Singh (Photo- Patrika)

शिक्षिका (Teacher died in road accident) अंकिता सिंह शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुसु में पदस्थ थी। वह प्रतिदिन स्कूल के ही शिक्षक हितेश भोई के साथ स्कूटी से स्कूल आना-जाना करती थी। 19 दिसंबर शुक्रवार की शाम 4 बजे विद्यालय की छुट्टी होने पर शिक्षिका अंकिता सिंह अपने ही विद्यालय के शिक्षक हितेश भोई के साथ स्कूटी में सवार होकर लखनपुर आ रही थी।

Teacher dead body (Photo- Patrika)

जैसे ही बेलदगी पुलिया के पास पहुंचे विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवारों ने स्कूटी को जोरदार ठोकर मार दी। हालांकि टक्कर मारे जाने को लेकर संशय है। हादसे में शिक्षिका अंकिता (Teacher died in road accident) के सिर में गंभीर चोटें आईं। उपचार हेतु उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत मृत घोषित किया।

Teacher died in road accident: परिजन को दी गई सूचना

शिक्षिका का शव (Teacher died in road accident) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर की मरच्यूरी में रखा गया है। घटना की सूचना मृतका के परिजन और लखनपुर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और आगे की प्रक्रिया शुरु की। घटना को लेकर शिक्षा विभाग में शोक का माहौल व्याप्त है।

Published on:
19 Dec 2025 08:28 pm
Also Read
View All
Protest by Bajrang Dal: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ बजरंग दल ने शहर में किया विरोध प्रदर्शन

Euthanasia: किसान परिवार के 12 सदस्यों ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु, कहा- इस मानसिक पीड़ा से हमें मिल जाएगी मुक्ति

Sub-engineer suspended: Video: शहर की सडक़ पर घटिया पैच रिपेयरिंग करवाने वाले सब-इंजीनियर सस्पेंड, ये Video हुआ था वायरल

Dispute in BJP: Video: भाजपा जिलाध्यक्ष को हटाने पिकनिक स्पॉट में पदाधिकारियों ने लगाए नारे, किया डांस, वीडियो वायरल

Corruption in NH repair: Video: शहर के भीतर एनएच रिपेयरिंग में बड़ा भ्रष्टाचार, रात में बनी सडक़ सुबह उखड़ी, निगमकर्मी कचरा गाड़ी में उठा ले गए डामर

अगली खबर