अंबिकापुर

Theft in shops: एक ही रात शहर के 7 दुकानों में चोरों का धावा, सुबह पहुंचे दुकानदार तो नजारा देख उड़े होश

Theft in shops: व्यवसायियों ने कोतवाली में दर्ज कराई मामले की रिपोर्ट, पुलिस खंगाल रही है आस-पास के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे

2 min read
Gudari market Ambikapur where theft

अंबिकापुर. शहर के गुदरी बाजार में स्थित 7 दुकानों में अज्ञात चोरों ने एक ही रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सुबह जब दुकान संचालक अपने-अपने दुकानों में पहुंचे तो भीतर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। चोरों ने जूते-चप्पल, किराना व सब्जी दुकानों पर हाथ साफ (Theft in shops) कर दिया था। दुकान संचालकों ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों को पकडऩे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

शहर के दर्रीपारा निवासी महेन्द्र प्रसाद गुप्ता का गुदरी बाजार में सब्जी दुकान है। वह सोमवार की रात करीब 10 बजे दुकान बंदकर घर चला गया था। मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे दुकान खोला (Theft in shops) तो पैसे रखने वाला गल्ला खुला था और 7 सौ रुपए नकद व की पैड मोबाइल नहीं थे। देखने के बाद पता चला कि चोरों ने शेड उखाडक़र वारदात को अंजाम दिया था।

इस तरह गुदरी बाजार में अन्य व्यवसायियों (Theft in shops) ने भी दुकान खोला तो पता चला कि मोनू केसरी के दुकान से 1200 नकद व चप्पल-जूता, गुड्डू गुप्ता के सब्जी दुकान से 2000 रुपए नकद, राजू अग्रवाल के किराना दुकान से करीब 7000 रुपए नकद व किराना सामग्री तथा उमाशंकर गुप्ता के सब्जी दुकान से करीब 4000 नकद गायब हैं।

Theft in shops: इन दुकानों में भी हजारों की चोरी

गुदरी बाजार के ही महेन्द्र साहू के सब्जी दुकान (Theft in shops) से करीब 8000 रुपए, बबलू अली फुटवियर के दुकान से 6000 रुपए व जूते-चप्पल, श्याम लाल जायसवाल के चावल दुकान से 500 रुपए व नवल गुप्ता के सब्जी दुकान से करीब 800 रुपए अज्ञात चोर ले उड़े हैं। दुकान में घुसने के लिए चोरों ने ऊपर की शीट काट दी थी। व्यापारियों ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली दर्ज कराई है।

Published on:
08 Jan 2025 01:29 pm
Also Read
View All
Flyover in Ambikapur: डिप्टी सीएम साव बोले- अंबिकापुर को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने फ्लाईओवर का होगा निर्माण

Road accident on NH: एनएच पर ढाबा कर्मचारी को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, फट गया सिर, हुई मौत

Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

अगली खबर